सहरिया महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर दिया प्रशिक्षण

फ़िरोज़ खान
बारां 25 जनवरी । संकल्प सोसायटी मामोनी में जाग्रत महिला संगठन द्वारा 23 से 25 जनवरी तक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की सहरिया महिलाओ को सशक्त बनाने को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में शाहबाद व किशनगंज ब्लॉक के 9 गांवों की 37 महिलाओं ने भाग लिया । आवासीय प्रशिक्षण में सिरसोद खुर्द, कस्बानोनेरा, रानीपुरा, गुवाड़ी, भवँरगढ़, हिम्मतगढ़ टापरा, खण्डेला, जनकपुर, रामपुर टोंडिया की महिलाओं ने भाग लिया । महिलाओं के सशक्त आवासीय प्रशिक्षण में महिला और समाज, महिला और राजनीति, महिला हिंसा उत्पीड़न, महिला शिक्षा एवं महिला स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एव जेंडर की समझ, सरकारी योजनाओं, आदर्श समाज व खुशहाल गांव, सरकार की जिम्मेदारियां व हमारी ज़िमेदारी, गांववार महिलाओं के गुरूप तैयार करना और उनके साथ नियमित रूप से बैठक, गांव की समस्याओं को ग्राम पंचायत तक लेकर जाना, मनरेगा में आवेंदन करना, भुकतान करवाना, पात्र महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाना, रिपोर्ट लेखन आदि मुद्दों को लेकर इनको प्रशिक्षण दिया गया ।

error: Content is protected !!