49 रोगियों के लेन्स प्रत्यारोपित

गंगाशहर 25 जनवरी 2019। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 167 रोगियों के नेत्रों की जांच व ईलाज किया गया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष डॉ. पूनमचन्द तातेड़ ने बताया कि इनमें से ऑपरेशन योग्य चयनित 49 रोगियों के एस.आई.सी.एस. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संजीव सहगल ने किये। गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पत दूगड़ नेे बताया कि इस शिविर में निश्चेतन विशेषज्ञ अब्दुल रईस, दिलीपसिंह चिकित्सकगण व कर्मचारियों के साथ ही परिषद् के सम्पत दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, लूणकरण छाजेड़, तेरापंथी सभा के मंत्री अमरचन्द सोनी, भैरूदान सेठिया, दीपक आंचलिया, जीवराज सामसुखा, सुशील बोथरा ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। जतनलाल दूगड़ ने बताया कि हर माह लगाये जाने वाले दो नेत्र चिकित्सा शिविरों के क्रम में अगला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 10 फरवरी, 2019 को राजकीय चिकित्सालय, गंगाशहर में आयोजित होगा।

जैन लूणकरण छाजेड़

error: Content is protected !!