फोर्ट स्कूल मैदान में स्काउट गाइड रैली

बच्चों ने दी लोक संस्कृति व देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति
बीकानेर, 27 जनवरी। जिला प्रषासन व राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर ष्षनिवार को फोर्ट स्कूल मैदान में देष भक्ति,लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्काउट व गाइड रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि महारानी सुदर्षन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। डाॅ.गुप्त ने इस अवसर पर कहा कि स्काउट स्नेह, कर्तव्यपरायता, उत्साह व सहयोग का आंदोलन है। इस आंदोलन से प्रेरणा लेकर अच्छे व सच्चे नागरिक बने। गाइड गतिषील, ईमानदार व डर विहीन होकर देष के विकास में सहभागी बनें। स्काउट व गाइड साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बढ़ाएं तथा देष के विकास में सहभागी बनें।
अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रभारी सहायक जिला कमीष्नर दुर्गाषंकर पुरोहित ने कहा कि स्काउट विष्वबंधुत्व की भावना को सिखाता है। स्काउट व गाइड आंदोलन के माध्यम से बच्चों में देष प्रेम के संस्कार डाले जाते है तथा कला व संस्कृति से जोड़ा जाता है। स्काउट व गाइड का मुख्य ध्येय है तैयार रहो। हमें हर वक्त देष के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर मंडल चीफ कमीष्नर विजय ष्षंकर आचार्य, पूर्व मंडल चीफ कमीष्नर एल.एन.खत्री, मंडल उप प्रधान केसरी चंद सुथार, संघ सचिव बृज मोहन पुरोहित, रोवर लीडर एस.आर.राठी, भूप सिंह, घन ष्ष्याम स्वामी व रामेष्वर मारू ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया।
रैली में ष्षहर की 30 सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 500 बच्चों, तीन काॅलेजों के रोवर व रेंजर ने गार्ड आॅफ आॅनर, बड़ी सलामी, जनरल सैल्यूट, ध्वज गीत, स्वागतगीत, बारह गुवाड़, आजाद हिंद, सार्दुल स्कूल, सन राइज स्कूल, ब्लोसम इंटरनेषन स्कूल, आर.एस.बी. स्कूल व ष्षांति विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों ने लोक व देषभक्ति के गीतांें की प्रस्तुति दी।

error: Content is protected !!