ऑल इंडिया बैडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

बीकानेर। मींडा महाराज बैडमिन्टन एकेडमी के तत्वाधान में स्थानीय मींडा महाराज इंडोर स्टेडियम में दूसरी गोविन्द मेमोरियल ऑल इंडिया प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। विजेताओं को काबिना मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ आशीष जोशी,राजेश चूरा व मंगलचंद रंगा उपस्थित थे। एकेडमी सचिव आशीष बिस्सा ने बताया कि अंडर 10 में विजेता अभिषेक छंगाणी,उपविजेता लोकजीत आचार्य,महिला वर्ग में खुशी विजेता व साक्षी उपविजेता रही। इसी तरह अंडर 13 आयु वर्ग में अनिरूद्व व काव्या विजेता,अमन खांन व ग्रेसी उपविजेता,अंडर 15 वंश शर्मा और प्रतिष्ठा विजेता,अनिरूद्व गौड व ग्रेसी उपविजेता,अंडर 17 वंश शर्मा विजेता और रिकूं बंसल उपविजेता तथा 19 आयु वर्ग शशांक कश्यम विजेता तथा रिंकू बंसल उपविजेता रहे। सीनियर वर्ग पुरूष वर्ग में सिद्वार्थ जाखड़ विजेता व सक्षम राजपाल उपविजेता एवं महिला वर्ग में राधिका पुरोहित विजेता,फोजिया खान उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देने के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा राजेश चूरा,संजीव व्यास तथा अजय शर्मा को खेल प्रोत्साहन के लिये भामाशाह पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य प्रायोजक लिलिंग कंपनी थी।

error: Content is protected !!