सिन्धी भाषा पत्राचार पाठ्यक्रम की प्रथम किस्त का विमोचन

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा हिन्दी माध्यम से सिन्धी भाषा बोलना, लिखना एवं पढ़ना सिखाने वाले निःषुल्क सिन्धी भाषा पत्राचार पाठ्यक्रम की प्रथम किस्त का विमोचन गुरूवार, 22 नवम्बर, 2012 को सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज, अमरापुर स्थान केे कर-कमलों सेे सम्पन्न हुआ। आदर्ष नगर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी भगतप्रकाष जी महाराज ने अपने आषीर्वचन में कहा कि अकादमी ने एक अच्छी पहल की है और इससे सिन्धी भाषा का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। उन्होंने युवाओं को अपनी मातृभाषा से जुड़ने का आवह्ान किया। विमोचन समारोह में माननीय न्यायमूर्ति इन्द्रसेन ईसराणी, अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पाठ्यक्रम के लेखक श्री गोबिन्दराम माया एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की प्रथम किस्त प्रवेषार्थियों को निःषुल्क डाक के माध्यम से भेजी जा रही है। इस पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए प्रवेष तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। प्रवेष हेतु सादे कागज पर अथवा पोस्टकार्ड के जरिए कार्यालय राजस्थान सिन्धी अकादमी, अकादमी संकुल, जे-15, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर-302004 में आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु मो0 नं. 9529841654 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-दीपचन्द तनवानी
सचिव

error: Content is protected !!