ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति, बीकानेर प्रतिभा सम्मान समारोह

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति ,बीकानेर के तत्वाधान में प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित करने के लिए समाज के पंचायती भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समाज प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को सर्टिफिकेट और चांदी के मैडल प्रदान किये गए, प्रतिभा सम्मान में शैक्षणिक सत्र 2017 -18 में कक्षा 8,10,12 में 60 % या इससे अधिक तथा स्नातक -स्नातोकोत्तर एवं अन्य तकनिकी शिक्षा में पूर्ण डिग्री प्राप्त की है उन मेघावी विधार्थीयो को समानित किया गया ! उक्त कक्षाओ में प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम एवं द्वितीय विधार्थीयो को चांदी के मैडल श्री दिलीप जी s/o कैलाश जी कोलकाता वालो की तरफ से प्रदान किये गए !कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा श्रीमान गौरी शंकर जी के द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के ही प्रतिभावान बालोतरा के श्री मुकेश जी सोनी थे जिनका हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुवा है और अभी वर्तमान में पुलिस सेवा में Dysp पद पर कार्यरत है! उन्होंने छात्र और छात्राओं को अपने प्रेरणास्प्रद बातो में बताया की हर जगह समाज में छात्रवासों की जरुरत है जिससे की समाज के प्रतिभावान छात्र और छात्राये पढ़ा सके उन्होंने कहा की समाज में सुनारी काम धंधे में भी बंगाली कारीगरों की वजह से हमारा काम बाहर जा रहा है ,उन्होंने बताया की स्वर्ण कारी कार्य बुरा नहीं है लेकिन इसके साथ यदि शिक्षा जोड़ दी जाए तो सोने में सुहागा का कार्य करेगा । उन्होंने कहा के एक औसत मार्क्स लाने वाला छात्र भी शिक्षा में आगे निकल सकता है उन्होंने बताया की उनकी प्रारंभिक शिक्षा बालोतरा के छोटे से गांव आसोतरा हुवी और वो भी एक औसत मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट थे और उन्होंने सुनारी की एक दुकान भी गांव में की थी पर अपनी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचे है उन्होंने वहाँ पर उपस्थित छात्र और छात्राओं द्वारा कैरियर से सम्भावित प्रश्नो का उत्तर भी दिया उन्होंने कहा की आप जब भी बुलाएँगे में बच्चो के करियर गॉइडन्स के लिए उपलब्ध रहेंगे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री देवकिशन जी और श्री जुगराज जी भूतपूर्व अध्यक्ष पेंशनर सोसाइटी ने की ,समिति के संरक्षक श्री शंकर लाल सोनी ने कहा कि समिति द्वारा यह आयोजन 17 वर्षों से किया जा रहा है हम चाहते हैं कि समाज के बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े तथा समाज का नाम रोशन करें इसी उद्देश्य से यह आयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है समिति के निवर्तमान अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि यह आयोजन आपके सहयोग से ही हो रहा है हमें आशा है समाज का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा आयोजन में बच्चों से भी उनके विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया तथा बच्चों ने भी अपनी बात बेबाक कहीं। ।कार्यक्रम में बच्चो का मार्गदर्शन अपने आशीष वचनो सुन्दरलालजी ,कमल जी आर्य ,तेजप्रकाशजी ,जुगराजजी ,प्रेमरतन जी ,प्रेमप्रकाश जी ,राजारामजी ,मंजू जी ने किया ! अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सोनी ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि यह कार्यक्रम हर बरस करते रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भगवती प्रसाद भजूड़ द्वारा किया गया ।तत्पश्चात स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया जिसमे 600 व्यतियो ने सिरकत की ! कार्यक्रम में समिति के श्री योगेश जी ,शिव जी ,गौरीशंकर जी ,गुलाबजी ,विनोदजी ,नवीन जी ,सुरेश जी तथा सुरेंद्र जी ,वीर आर्य ,वेदप्रकाश ,चन्दन सोनी अपना सहयोग दिया !

error: Content is protected !!