“मदद फाउंडेशन -राजस्थान” (रजि.) टीमवर्क की पहल…

11000/ ₹ और प्रशस्ति पत्र देकर किया दिव्यांग लेखक गोविन्द सिंह चौहान ,,भागावड़ का सम्मान…

सोशियल मीडिया फेसबुक पर सोशियल एक्टीविस्ट किरण शेखावत जी “दीदी” का एक वीडियो देख सम्पर्क किया और दिव्यांग लेखक ने सहयोग की गुहार की। कुछ दिनो़ बाद दीदी ने दिव्यांग लेखक के सहयोग हेतू फेसबुक पर लाइव आकर अपील की। इस अपील से “मदद फाउंडेशन” सबसे पहले आगे आया और 11000/ ₹ की सहयोग राशि की घोषणा की। साथ ही विक्रम सिंह राघव जी, जयपुर ने सहयोग देकर लेखक का उत्साहवर्धन किया।

राजस्थान में गरीब,जरूरतमन्द लोगों की सोशियल मीडिया ग्रुप द्वारा एक टीम वर्क के माध्यम से कार्य करने और जरूरतमंदों का पता कर “मदद” पहुंचाने वाली संस्था “मदद फाउंडेशन” ने 13/2/19 को जयपुर से सदस्य प्रतिनिधि मण्डल भेजकर भागावड़, भीम,जि. राजसमन्द निवासी दिव्यांग लेखक, इतिहासकार, कवि गोविन्द सिंह चौहान को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

“मदद फाउंडेशन” के फाउंडर सदस्य इटली में कार्यरत (गणपत सिंह जी)
गन सा बन्ना गाँवड़ी,जि. नागौर ने फोन पर बधाई दी। गोविन्द सिंह चौहान को सम्मानित करने हेतू अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग -महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्षा एवं वरिष्ठ सोशियल एक्टीविस्ट किरण शेखावत जी, जयपुर कैलाश सिंह जी-सीकर व फाउंडेशन के सदस्य दीपक सिंह जी शेखावत,गुजरात से आकर उनके स्वनिवास पर नकद राशि, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजस्थान रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष हरी सिंह सुजावत, महासभा संयोजक गोपाल सिंह सुजावतं ,दिव्यांग लेखक के पिता नारायण सिंह चौहान व अनुज एडवोकेट टीकम सिंह चौहान ,पत्नी ओमवती कँवर तथा लक्ष्मी कँवर, इन्द्रा कँवर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!