विश्व सामाजिक न्याय दिवस : स्कूल में शिविर

बीकानेर 20.02.19 । विश्व न्याय दिवस के अवसर पर पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, घड़सीसर, नोखा रोड़, बीकानेर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भारतीय संविधान सामाजिक न्याय की आधारशिला पर खड़ा है। हमारे संविधान निर्माताओं ने आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और लैंगिक आदि रूपों से पिछड़े तबकों को बराबरी पर लाने के लिए कई अहम प्रावधान किए है। हमारे देश से गरीबी, बेरोजगारी, लोगों के बीच असमानता जैसी चीजों को खत्म करने की काफी जरूरत है तथा संविधान के समक्ष सभी भारतीय समान है। शिविर में अधिवक्ता मनोज सुरोलिया द्वारा बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं व चाईल्ड हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी दी। शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो अहमद अली द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!