24 घंटे मिले घरेलू बिजली, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी हो सुनिश्चित-भाटी

जनसुनवाई कर उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
बीकानेर, 21 फरवरी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए पानी, बिजली, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है
भाटी ने गुरूवार को बीकानेर सर्किट हाउस, नाल, गजनेर मीठड़ी और कोलायत मुख्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं जानी और अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं विकास की बुनियाद है और सरकार इन सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में विद्युत की सिंगल फेज की 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में कोताही न हो और यह सुनिश्चित हो कि आम लोगों को बिजली की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल सभी लोगों का हक है और यदि कहीं पर पानी की कमी या अशुद्ध पानी आपूर्ति से जुड़ी शिकायत मिलती हैं तो अधिकारी ऐसे प्रकरणों को प्राथमिकता पर लेकर निस्तारित करें। भाटी ने कहा कि जिन गांवों में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, खेल मैदान आदि की मांग की जाती है, अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि से सम्पर्क कर खेल मैदान, सामुदायिक भवन निर्माण आदि के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया को पूरे करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रदेश भर में गांवों में खेल मैदान विकसित हो इस प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए आवश्यक पैसा भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा, श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को पेंशन, छात्रवृति आदि से जुड़े आवेदनों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

error: Content is protected !!