बीकानेर मे सी एस फाउंडेशन में पंकज रांका प्रथम

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इण्डिया नई दिल्ली द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार बीकानेर संभाग मे पंकज रांका सी एस फाउंडेशन परीक्षा मैं 73 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहा । संजना शिवानी गैकवाढ 68 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे और 65.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चेतना चौधरी और यश मोदी तीसरे स्थान पर रहे ।इंस्टिट्यूट के बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सी एस अनिमेष सुथार ने बताया कि बीकानेर केंद्र पर कुल 19 छात्र प्रविष्ट हुए जिन मे से 12 छात्र सफल रहे।उन्हने प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले और सभी सफल छात्रों को बधाई दी। बीकानेर चैप्टर की सेक्रेटरी सी एस श्रुति व्यास ने बताया की जो छात्र – छात्रा फाउंडेशन में पास हुए है उनकी एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28.02.2019 बताई है साथ ही बीकानेर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सी एस नकुल शर्मा ने बताया की बीकानेर चैप्टर में फाउंडेशन प्रोग्राम , एग्जीक्यूटिव प्रोग्र्रमे और प्रोफेशनल प्रोग्राम की क्लासेज हो चुकी है , चैप्टर की ट्रेझर सी एस नम्रता बाफना ने बताया की बीकानेर चैप्टर में लिबररी की सुविधा भी है

error: Content is protected !!