माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर जिला स्तरीय कार्यषाला

बीकानेर, 22 फरवरी।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन श्रीमति सुशीला सिंवर जिला प्रमुख बीकानेर की अध्यक्षता में किया गया उक्त कार्यशाला में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, उपनिदेश महिला अधिकारिता विभाग, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं समस्त महिला पर्वक्षक, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों , जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यशाला में आज प्रथम दिवस 55 सम्भागियों ने भाग लिया।
श्रीमति सुशीला सिंवर जिला प्रमुख ने बताया कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को खुद आगे आकर अपनी बच्चियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में बताना होगा,किस तरह से आज भी ग्रामण्ीा क्षेत्रों में माहवारी के समय महिलाओं और बच्चियों के साथ अछूत व्यवहार किया जा रहा है। आज के समय में जब महिलाए पुरूषो के साथ बराबर खड़ी है। हमे यह चुप्पी तोड़कर महिलाओं को सम्मान दिलाना होगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों प्रबुध समाजिकगणों, शिक्षकों, चिकित्सा विभाग के कार्मिको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्कियता कार्य कर आत्म सम्मान जागरण क्रान्ति मे अपना योगदान देना होगा। माहवारी प्रबंधन के क्षेत्र में बीकानेर का जन-जन जागरूक हो ऐसा प्रयास करना होगा।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमति रचना भाटिया ने बताया कि माहवारी आना एक सामान्य बात है इसे घबराना नही चाहिए और हमें अपनी बच्चियों को इसके लिए पहले से तैयार करना चाहिए ताकि जब वो माहवारी आये तब उसे किसी भी प्रकार की तकलीफ ना झेलनी पड़े। समाज मे झीझक छुटे और मिथक टुटे ऐसा प्रयास होना चाहिए।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग के श्रीमति मेघा रतन ने बताया कि माहवारी के समय किस प्रकार स्वच्छता रख कर हम अपनी महिलाओं को बड़ी से बड़ी बिमारियों से कैसे बचा सकते है। किशोरियों को माहवारी प्रबंधन के विषय मे जागरूक कर सकते है।
लोकपाल डॉ सुधा शर्मा ने अपने सहभागिता अदा करते हुए अपनी बच्चियों में आयी माहवारी का उदाहरण देते हुए बताया कि मॉ-बाप से बढकर बच्चियों का कोई सलाहकार नही हैं अतः उन्हे खुलकर बात करनी चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामिण के जिला समन्व्यक श्री पवन पंचारियॉ बताया कि माहवारी प्रबंधन महिला के आत्म सम्मान जागरण में मील का पत्थर साबित होगा। यह सामाजिक क्रान्ति की सुरूवात है। जनमानस की सोच मे बदलाव लाना होगा आदते बदलनी होगी परम्पराओं को तोडना होगा। यह जिस दिन होगा वो दिन दूर नही रजोत्सव घर-घर मनाया जायेगा।
कार्यक्रम में अधिशांषी अभियंता श्री यशपाल पुनिया ने इसे नारी जागरण का दुर्लभ अवसर होगा। कार्यशाला में राज्य स्तरीय संदर्भ दल सदस्या निशा चौहान, विजयश्री खत्री, प्रवीण चौहान, सुनील बोड़ा एडीईओ. माध्यमिक शिक्षा, प्रदीप पाण्डिया, मुकेश ओझा, ललीत कुमार, सुनील शर्मा उपस्थित थे।

जिला परियोजना समन्व्यक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,
जिला परिषद् बीकानेर

error: Content is protected !!