जिले में मतदाता सूची में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 12 हजार 46 मतदाता हुए विलोपित
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित

बीकानेर, 22 फरवरी। लोकसभा चुनाव में जिले में 16 लाख 4 हजार 951 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 49 हजार 289 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। इस दौरान 12 हजार 46 नाम हटाए गए। इस प्रकार अभियान के द्वारा जिले में मतदाता सूची में 37 हजार 243 मतदाता बढ़े हैं।
गौतम ने बताया कि विशेष अभियान में 50 हजार 617 आवेदन प्रपत्र 6 के तहत प्राप्त हुए। शुक्रवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में नोखा विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 52 हजार 311 मतदाता है जबकि श्रीडूंगरगढ़ 2 लाख 35 हजार 779 मतदाताओं के साथ दूसरे स्थान पर हैं। खाजूवाला में 2 लाख 12 हजार 223, बीकानेर पश्चिम में 2 लाख 16 हजार 23, बीकनेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार 839, कोलायत में 2 लाख 29 हजार 763 तथा लूणकरनसर विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 13 मतदाता शामिल है।
गौतम ने बताया कि बीकानेर पश्चिम में सर्वाधिक नए नाम शामिल किए गए। यहां 9 हजार 665 नए मतदाता इस अभियान के दौरान जुड़े। वहीं, खाजूवाला में 5 हजार 554, बीकानेर पूर्व में 7 हजार 771, कोलायत में 4 हजार 423, लूणकरनसर में 7 हजार 2, श्रीडूंगरगढ़ में 6 हजार 823 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान के दौरान 8 हजार 51 नए मतदाता शामिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्थानांतरित, मृत व दोहरी प्रविष्टि के आधार पर बीकानेर पूर्व में सर्वाधिक नाम हटाए गए। यहां 2 हजार 959 मतदाता सूची से हटाए गए। खाजूवाला में 1 हजार 411, बीकानेर पश्चिम में 2 हजार 62, कोलायत में 1 हजार 547, लूणकरनसर में 921, श्रीडूगरगढ़ में 1 हजार 377 तथा नोखा में 1 हजार 769 नाम विलोपित हुए।
गौतम ने बताया कि अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद ‘‘मतदाता सूचना एवं सत्यापन कार्यक्रम चलाया जावेगा। इसके तहत 1 मार्च तक मतदाता सूची मतदान केन्द्रो पर प्रदर्शित की जावेगी। इसके अलावा 2 एवं 3 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1400 से ऊपर हो गयी है उनमें सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। जिसके प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक अधिकारी द्वारा तैयार किये जा रहे है। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी .2019 के आधार पर करवाया गया है। पुनरीक्षण के दौरान 26 दिसम्बर 2018 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रारूप प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता थे। इनमें से 8 लाख 28 हजार 78 पुरूष तथा 7 लाख 39 हजार 630 महिला मतदाता थीं। जबकि अभियान के बाद पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 47 हजार 669 व महिला मतदाता 7 लाख 57 हजार 282 है। गौतम ने बताया कि अभियान द्वारा पुरूष मतदाताओं की संख्या में 19 हजार 591 तथा महिला मतदाताओं की संख्या में 17 हजार 652 की वृद्धि हुई है। सर्वाधिक महिला मतदाता नोखा विधानसभा क्षेत्र में है जहां 1 लाख 17 हजार 965 महिला मतदाता अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी।वहीं, नोखा में पुरूष मतदाता भी सर्वाधिक है। यहां 1 लाख 34 हजार 346 पुरूष मतदाता है।
—–
जिला कलक्टर रखेंगे कलेक्ट्रेट परिसर पर नजर
कलेक्ट्रेट परिसर में 16 सीसीटीवी लगाए
बीकानेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम अब अपने कक्ष से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर पर नजर बनाए रख सकेंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट के समस्त कक्षों, अनुभागों, गैलरी, सामने की खुली सड़क परिसर आदि में 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं। गौतम अपने कक्ष लगे मॉनिटर के जरिए इन कैमरों में रिकॉर्ड हो रही समस्त गतिविधियों को देख कर और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रख सकेंगे।
——
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रथम किश्त राशि 31 मार्च तक
बीकानेर, 22 फरवरी। भारत सरकार ने लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रत्यक्ष संबंधी सहायता आय सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की है। इस वर्ष से प्रारंभ शत प्रतिशत केन्द्रीय सहायता की इस योजना के तहत पात्र परिवारों के खातेे में प्रथम किश्त 31 मार्च 2019 तक हस्तान्तरित की जाएगी।
राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता व प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग अभय कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। योजना के क्रियान्वयन के लिए सहकारिता विभाग को नोडल विभाग व रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नीरज कुमार को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। योजना की सतत निगरानी के लिए राज्य व जिला स्तर पर अनुश्रवण समितियों का गठन किया गया है। समितियां योजना के सफल क्रियान्वयन, पात्र परिवारों के चयन एवं परिवेदना निवारण का कार्य करेगी। जिला स्तरीय समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, समस्त उप खंड अधिकारी, विकास अधिकारी, ए.सी.पी, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता, तहसीलदार सदस्य और केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सदस्य सचिव बनाए गए है।
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लघु सीमांत कृषक सेवा पोर्टल तैयार किया गया है। पात्र लाभार्थियों का आधार अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। वर्ष 2019-2020 से लाभ का हस्तांतरण आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किया जाएगा। जिन पात्र लाभार्थियों के पास आधार नामांकन संख्या नहीं है, ऐसे पात्र लाभाथर््िायों का आधार नामांकन आवश्यक रूप से करवाया जाएगा।
वर्ष 2018-2019 की प्रथम किश्त जारी करने के लिए उन्हीं लाभाथर््िायों का आधार लिया जाएगा जिनके पास आधार नम्बर उपलब्ध है तथा शेष लाभार्थियों से उनकी पहचान के वैकल्पिक पहचान पत्र यथा वोटर आई.डी., ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्राप्त किए जाएंगे। ऐसे लाभार्थियों के आधार नामांकन के लिए अनिवार्य रूप से करा देना होगा, जिससे आगामी किश्तें आधार आधारित डेटाबेस से हो। पात्र परिवारों के चयन के लिए उतरदायी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी अपात्र परिवार का चयन न हो तथा एक व्यक्ति/परिवार को एक से ज्यादा बार लाभ नहीं मिल सके।
कृषक के आधर नम्बर का उपयोग इस योजना के क्रियान्वयन एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के लिए तथा भविष्य में इस प्रकार के अन्य प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के लिए कृषक के आधार नम्बर को भू-राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए कृषक की ऑन लाईन सहमति भी वांछित रहेगी जिससे केन्द्र, राज्य सरकार एवं उसकी सहायक एजेन्सियां वास्तविक लाभार्थी का चयन कर सकें।

error: Content is protected !!