भूमि विकास बैंक में होंगे 9 करोड़ रू के फसली ऋण माफ

बीकानेर 23 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा घोषित राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत बीकानेर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक में 350 किसानों के 9 करोड़ रू के अल्पकालीन फसली ऋण माफ होंगे।
सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव राजेश टाक ने बताया कि योजना के अनुसार इन किसानों के खाते लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हंै और किसानों को मैसेज भी जा चुके हैं। पात्र किसान बैंक की संबंधित बीकानेर या नोखा शाखा में जाकर प्रपत्र -1 प्राप्त कर उसमें लिखी माफी की राषि से सन्तुष्ट होने पर उस पर हस्ताक्षर कर इस प्रपत्र-1 के आधार पर किसी भी ई- मित्र केन्द्र पर जाकर आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन कर सकते हैं, जिससे उनका ऋण माफी का प्रमाण – पत्र तैयार हो सके । इस कार्य के लिए रविवार को भी बैंक की दोनों शाखाएं खुली रहेंगी। योजना के परिषिष्ट-1 में वर्णित श्रेणियों में आने वाले अपात्र किसानों के खाते अपलोड नहीं किये गये हंै। सत्यापित और वेलिडेट हो चुके खातों वाले पात्र किसानों को जल्दी ही ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।

error: Content is protected !!