हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी का किया सम्मान

-2 वर्ष में 6742 यूनिट रक्तदान
– सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड

फिरोज़ खान
बारां। हीमोफीलिया/थैलीसीमिया की एक दिवसीय कार्यशाला व जिला बारांं ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान सम्मान समारोह में सर्वाधिक रक्तदान शिविर लगाने व सर्वाधिक रक्तदान करवाने के लिए हाड़ोती ब्लड डोनर सोसायटी का सम्मान किया गया। कोटा रोड स्थित महावीर गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा उर्मिला जैन ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता मानव का रक्त ही मानव के शरीर में चढ़ता है इसलिए रक्तदान करना और करवाना बहुत आवश्यक है। पिछले 2 सालों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बड़ी है। मुख्य अतिथि जैन व जिला कलेक्टर ईन्द्र सिंह राव द्वारा सोसायटी के नरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र ओझा, महबूब खान, देवेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, इन्द्र्जीत सिंह सोलंकी को प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संचालन कर रहे शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि हाड़ोती ब्लड सोसायटी छोटे-छोटे गांव में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्दान शिविर आयोजित करती है। सोसाइटी का प्रत्येक सदस्य कड़ी मेहनत करके शिविर को सफल बनाता है सोसायटी द्वारा अभी तक 61 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 6742 यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है जो जिले में सर्वाधिक है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सिंह राव ने हाडौती ब्लड डोनर सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी जिस तरह से समाज में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है, यह अनूठा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी संपतराज नागर, प्रमुख शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल मीणा, ब्लड बैंक के सुमित परूथी, डॉक्टर कमल शर्मा भी उपस्थित थे।
गर्मी में लगवाएंगे शिविर
हाडौती ब्लड डोनर सोसाइटी के नरेंद्र शर्मा व ईन्द्रजीत सिंह सोलंकी ने बताया कि गर्मी में भंवरगढ़, किशनगंज, घट्टी, देवरी, केलवाड़ा, छतरगंज में रक्तदान शिविर लगाने पर विचार चल रहा है। गर्मी में ही रक्त की सर्वाधिक आवश्यकता होती है इसलिए गर्मी में सोसाइटी रक्तदान शिविर लगाने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!