‘शिवोत्सव’ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

अजमेर – विश्व भर में अपने अनूठे प्रयासों से चर्चाओं का विषय रही साध्वी अनादि सरस्वती के मार्गदर्शन में ‘शिवोत्सव’ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया ! उन्होंने श्री कल्पतरु संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया ! सरस्वती ने कहा की आगामी मानसून में ”पर्यावरण कुम्भ” के माध्यम से देश भर में प्रवास कर लाखों लोगों को जोड़कर प्रकृति संरक्षण की दिशा में लगाने के प्रयास किये जाएंगे ! साध्वी ने वृक्षों को शिव का साक्षात स्वरूप बताते हुए कहा की विष पीकर विश्व को बचाने वाले भगवान् शिव विश्व के प्रथम पर्यावरणविद है ! उन्होंने गाय को विश्व की माता बताते हुए गो संरक्षण पर भी जोर दिया ! इस अवसर पर अजमेर स्थित श्री अनादि धाम आश्रम पहुंचे ट्रीमैन के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा को साध्वी ने गोशाला भ्रमण भी कराया ! ट्रीमैन ने साध्वी को प्राकृतिक सिन्दूर भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया !
ग़ौरतलब है की अमृता देवी पुरस्कार, राजीव गांधी पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार जैसे सैकड़ों सम्मान प्राप्त ट्रीमैन लाम्बा पूर्व में भारत के महान क्रांतिकारी परिवारों को अजमेर लाकर जनता से रूबरू करवा चुके है !

error: Content is protected !!