जंगल को बचाना हमारी प्राथमिकता- प्यारी रावत

राजसमन्द जिले भीम उपखंड अंतर्गत मण्डावर मुख्यालय पर भोलेनाथ मंदिर परिसर में रावत- राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत व समाजसेवी जसवंत सिंह के सानिध्य में कारगिल विजय भारत गैस भीम के प्रबन्धक विक्रम सिंह चौहान, सहयोगी प्रवीण सिंह, विक्रम सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह व नेपाल सिंह तत्वावधान में घरेलू गैस उपयोग एवं सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गैस के उपयोग पर वार्ता प्रस्तुत की गई और गैस सुरक्षा पर बोलते हुये आग जलने के कारण, बचाव के बिंदुयों पर चर्चा की गई। प्यारी रावत ने जंगल सुरक्षा पर बोलते हुये कहा कि एक व्यक्ति, एक पेड़ प्रतिवर्ष लगाए। जंगल को बचाने में सहयोग की अपील की। घरेलू गैस उपयोग की सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर 32 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गए। इस अवसर पर भंवर सिंह कनियात, बाबू सिंह, धूल सिंह, सीता देवी, गीता देवी, हेमी देवी, चंपा देवी, वजी देवी, कंचन देवी, लक्ष्मी देवी, सायरी देवी, डाली देवी, शांता देवी, धापू देवी, छगनी देवी, जसोदा देवी, शुभम सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!