राशनकार्ड उपभोक्ता परेशान नही मिल रही है सामग्री

फ़िरोज़ खान
बारां 14 मार्च । शाहबाद ब्लॉक की गणेशपुरा पंचायत के गांव खेराई के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को समय पर राशन सामग्री नही मिलने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । राशनकार्ड उपभोक्ता नंदलाल सहरिया, हरिओम सहरिया, लिथरु, घांसी, हरिलाल, नंदलाल, महावीर, हरिओम, रामजीलाल, परसादीलाल, नारायण, रामनिवास, रामदयाल, लच्छी सहरिया, हरज्ञानी, जानकीलाल ने बताया कि खेराई के सहरिया उपभोक्ताओं को दो डीलर द्वारा राशन सामग्री दी जाती है । वह भी समय पर नही दी जा रही है । उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं को तो एक डीलर देता है और बाकी उपभोक्ताओं को दूसरा डीलर वितरण करता है । इस कारण उपभोक्ता असमंजस की स्थिति में रहता है । उपभोक्ताओं का कहना है कि फरवरी माह की राशन सामग्री नही दी गयी है जबकि राशनकार्ड में डीलर द्वारा एंट्री कर दी गयी है । जबकि इन उपभोक्ताओं का कहना है कि फरवरी माह की राशन सामग्री नही दी गयी है । उन्होंने बताया कि 25 जून 2018 को शक्कर मिली थी उसके बाद आजतक नही मिली है । इसी तरह उन्होंने बताया कि पैकेज में भी पूरी सामग्री नही दी जा रही है । किसी को घी मिलता है तो किसी उपभोक्ता को मिलता ही नही है । इसी तरह उन्होंने बताया कि मार्च माह की 14 तारीख हो जाने के बाद भी इनको आज तक सामग्री का वितरण नही किया गया है । इसी तरह सिरसोद खुर्द व सिरसोद कला, रातई, महोदरा, ढिकवानी, हटरी गांवो मे भी राशन सामग्री का वितरण नही हुआ है । इन्होंने बताया कि कई बार जिला कलेक्टर बारां व उपखंड अधिकारी शाहबाद को लिखित में अवगत कराने के बाद भी समय पर राशन सामग्री का वितरण डीलर द्वारा नही किया जा रहा है । इस कारण उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है । उन्होंने समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । वही इस सम्बंध में जिला कलेक्टर इन्द्रसिंह राव ने बताया कि इस मामले लेकर जिला रसद अधिकारी बारां को निर्देशित कर दिया है । वितरण प्रणाली को ठीक करने के लिए जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी ।

error: Content is protected !!