सारण विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया

आठवी कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई
वार्षिक उत्सव में बेसाकीया व श्रवणयंत्र वितरण

सारण के शिवलाल हमीरजी गुरुकुल आश्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव के तहत क्षेत्र के जरूरतमंद विकलांग लोगों को बेसाखियां एवं कान से कम सुनने वाले लोगों को श्रवणयंत्र वितरित किए गए। समारोह महंत श्री 1008 भंवरगिरीजी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाट समाज कलवारा क्षेत्र अध्यक्ष राधेश्याम रुपावत थे। विशिष्ट अतिथि सारण के आयस महाराज प्रतिनिधि महंत फूलनाथ ,मगरा क्षेत्र अध्यक्ष रमेश कविया, उपसरपंच कालूराम, युवा समाजसेवी हीरालाल गोरमात थे। संस्था प्रबंधक छगनलाल ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए संबोधन के दौरान संस्था की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि मानव सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व शिक्षकों का सम्मान किया गया । जरूरतमंद विद्यार्थियों को गणवेश वितरित की गई ।कक्षा 8 के विद्यार्थियों को विदाई देकर विद्यार्थी जीवन में अनुशासित जीवन जीने की सीख देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति सजग रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर समाजसेवी मदनसिंह , गोविंदसिंह भाटी अमरचंद धर्मीचंद जैन, मोहनलाल, रामलाल, राजूराम आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!