भीम में पांच दिवसीय स्वच्छाग्राही प्रशिक्षण सम्पन्न

स्वच्छता के लिए हरा , पीला, लाल और काला रंग कोड से घर-घर का होगा सर्वे
घर- घर जाकर शौचालय उपयोग के लिये जागरूक करेंगे स्वच्छाग्राही
स्वच्छता में कचरा प्रबंधन आवश्यक, गीले व सूखे कचरे से खाद बनाने की कवायद
महिला जाग्रति के लिये माहवारी जागरूकता संदेश घर- घर पहुचाने का संकल्प
हर राजस्व गांव में एक स्वच्छाग्राही तैनात, हर घर परिवार का रखेगा ध्यान

भीम पंचायत समिति सभागार में पांच दिवसीय स्वच्छाग्राही प्रशिक्षण का समापन ब्लॉक विकास अधिकारी रमेश लाल मीना, पंचायत प्रसार अधिकारी कैलाश चंद, ब्लॉक समन्वयक किशनलाल भाटी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्वच्छता प्रशिक्षक राज्य संदर्भ व्यक्ति जगदीश गारू, देवऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून के किशोर कुमार , शेख फारुख, सुनीलकुमार, सुधांशू पांडे, साहेबराव गुण्डले ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छग्राहियों को गांव- गांव, घर- घर, आंगनवाड़ी व सामुदायिक भवनों पर स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने के साथ घर घर हरा, पिला, लाल, काला रंग से कोड दर्शा कर सर्वे करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता का इतिहास, उद्देश्य, ओडीएफ जिसमें स्वच्छता के घटक, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्ध, माहवारी, गोवर्धन मल युक्त कीचड़ के बारे में जानकारी दी गई। जिन घरों में शौचालय बने है परंतु उपयोग नही करने वाले परिवार जनों को उपयोग हेतु प्रेरित करने, शौचालय नही बने है उन्हें समझाकर शौचालय बनाने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया। गीले व सूखे कचरे का प्रबंधन के साथ खाद बनाने की जानकारी भी प्रदान की। महिला जागृति हेतु माहवारी के प्रति जागरूकता फैलाने , गोबर से गोबर गैस बनाने हेतु घर घर संदेश देने का संकल्प दिलाया।

error: Content is protected !!