होली पर चाइनीज रंग-पिचकारी का बहिष्कार करेगा स्वदेशी जागरण मंच

बीकानेर, 16 मार्च। स्वदेशी जागरण मंच की जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य होली के अवसर पर चाइनीज रंग एवं पिचकारी का बहिष्कार करेंगे। इसके प्रति जागरुकता के लिए मंच द्वारा पांच दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना निर्धारण के लिए शनिवार को रानीबाजार स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला संयोजक पूनम राइका, महानगर संयोजक अशेक जोशी, श्रवण राइका, गोरधन सारस्वत, संतोष यादव आदि मौजूद रहे। राइका ने कहा कि हमारे त्यौहारों एवं उत्सवों में चाइनीज रंगों के बहिष्कार के लिए मंच द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। इसी श्रृंखला में इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके लिए महानगरवार कार्यक्रम होंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए। इस अवसर पर गत वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना का निर्धारण किया गया। अशोक जोशी ने कहा कि मंच की नगर इकाईयों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा समस्त क्षेत्रों में स्वदेशी भावना जागृत करने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
—–
छठा स्वर्णप्राशन दिवस आज
बीकानेर, 16 मार्च। पुष्य नक्षत्र के अवसर पर रविवार को हमारा उन्नति संस्थान और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान् में लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सत्संग भवन में छठे स्वर्णप्राशन संस्कार का आयोजन दोपहर 1 से 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान 12 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। यह जानकारी मधुसूदन व्यास ने दी।

error: Content is protected !!