राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान का होली मिलन समारोह आयोजित

जयपुर// राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान द्वारा आज दोपहर 3.00, डी-22, तिलक नगर, शान्ति पथ में ‘होली मिलन समारोह कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया I जिसमे रंग भरी होली और शब्दों की पिचकारियों से सदस्य कवयित्रियों द्वारा एक दूसरे पर भावों के रंगों की बौछारें की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया । अध्यक्षा डॉ जयश्री शर्मा ने ‘आवारा मौत’ कविता सुनाकर सभी को सोचने पर बाध्य कर दिया।
वहीं उपाध्यक्ष डॉ. रेखा ने पुलवामा शहीदों की शान में कविता सुनाकर अपनी श्रद्धांजलि दी । शिवानी, हिमाद्रि, रेनू शर्मा ‘शब्द मुखर, सुषमा शर्मा, डॉ पूनम सेठी, कल्पना गोयल, नूतन गुप्ता, कुसुम गुप्ता, संगीता व्यास, सुनीता बिश्नोलिया, डॉ आशा शर्मा, सुशीला शर्मा, अनूप घई, स्नेहप्रभा परनामी, सावित्री चौधरी,भाग्यम शर्मा, कमलेश माथुर, ज्योत्सना सक्सेना, ज्ञानवती सक्सेना, ऊषा नांगिया, अर्चना माथुर, पुष्पा गोस्वामी, यशोदा रानी, आभा सिंह, शशि सक्सेना, मनोरमा माथुर, कृष्णा रावत, आरती भदौरिया, सरोज चौधरी एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर खूबसूरत कविताएं सुनाई ।
कार्यक्रम की विशेष बात ये भी रही कि सभी सदस्य बहनों ने अपने साथ अपनी पाक-कला की दक्षता का भी प्रदर्शन किया। सभी घर से विविध प्रकार के व्यंजन लेकर आईं और इस प्रकार सबने मिलकर उन सब व्यंजनों का रसा स्वादन किया एवं ठंडाई पीकर ठंड को विदाई देता होली मिलन समारोह बहुत ही खूबसूरत और स्नेहमयी माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्य बहनों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया एवं सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन अक्षिणी भटनागर ने किया।

error: Content is protected !!