छेज लगाकर समा बांधा

बीकानेर 31 मार्च 2019। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिन्धु सभा, मातृशक्ति सत्संग मंडली, सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर सहित समाज की ओर से सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के 3रे चरण में रविवार को अमरलाल मंदिर पवनपुरी में झूलण जी की झनकार कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजन में 85 वर्षीय मनुमल सदारंगानी ने युवाओं को परम्पराओं से जुड़ने का आह्वान किया । श्याम आहूजा ने सिंधु भूमि से चली आ रही सामूहिक रूप से चेटीचंड महोत्सव मनाने की परम्परा को बीकानेर में भी सभी द्वारा आत्मसात करने को सुखद बताया । इस अवसर पर सरला पंजाबी भारती ग्वालानी, रुक्मणी वलीरमानी, कमला सदारंगानी, निमा बालानी , कांता नवानी आदि ने सिंधी लोक गीतों की झड़ी लगाई। गीतों की गूंज में कमलेश सत्यानी हासानंद मंगवानी, हेमन गोरवानी किशन सदारंगानी, विजय ऐलानी , घनश्याम सदारंगानी, धर्मेंद्र बेलानी महादेव बालानी विजय ग्वालानी घनश्याम लालवानी आदि समाज के कलाकारों ने छेज लगाकर सभी को झुमा दिया। अंत में पल्लव डालकर अरदास की गई व अक्खा डाला गया। मोहन थानवी ने बताया कि महोत्सव के 4थे चरण में 3 अप्रैल को सुबह 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे सूरसागर परिसर में जल में ज्योति जगमगाए झूलेलाल जी” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
-✍️ मोहन थानवी
( सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री भा सिंधु सभा महानगर बीकानेर )
9460001255

error: Content is protected !!