दिव्यांग पेंशन से वंचित, किराए के मकान में रहने को मजबूर

फ़िरोज़ खान
बारां 15 अप्रेल । शाहबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीलखेड़ा डांग के गांव चोराखाडी में एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसको दिव्यांग पेंशन नही मिलती है । क्योंकि इसने आवेंदन ही नही किया । इसको जानकारी का अभाव है । ऐसे में लाभ मिले तो कैसे मिले । साहब सिंह पुत्र रमेश सहरिया(28) 5 वी पास है । यह मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था कि मजदूरी करते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया और एक पैर का ऑपरेशन हुआ । उसके बाद लाठी के सहारे चलता है । परिवार में पत्नी कैलाशी व एक लड़की है । घर को चलाने के लिए पत्नी मजदूरी करती है, और जो कुछ कमाकर लाती है उससे दिव्यांग पति व लड़की का पेट पालन करती है । पति इस स्थिति में नही है कि वह खुद मजदूरी कर सके ऐसे में एक मात्र सहारा पत्नी कैलाशी है । इसके पास सिर छुपाने के लिए खुद का कच्चा व पक्का मकान नही है । इसी गांव में किराए पर एक कच्ची टापरी ले रखी है । उसमें ही अपना जीवन यापन कर रहे है । इस व्यक्ति को पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास का लाभ भी नही मिला है । और इसी कारण यह गरीबी में जीवन यापन कर रहा है । इसने बताया कि अगर मेरी पेंशन चालू हो जाये तो घर खर्च चलाने में मदद मिल जाएगी । इसी तरह चोराखाड़ी निवासी एक वृद्ध महिला को 6 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । चेना पत्नी श्रिया सहरिया को पेंशन की राशि नही मिलने के कारण बुढापा गुजरना मुश्किल हो रहा है । इसका पीपीओ नम्बर 2845 है । इस वृद्ध महिला ने बताया कि करीब 6 माह से पेंशन की राशि नही मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह नब्बो बाई को ढाई माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इसका पीपीओ नंबर 01706974 है । इस सम्बंध में उपकोषधिकारी किशन खण्डेलवाल ने बताया कि महिला की पेंशन की राशि इसको क्यों नही मिल रही है इसकी जानकारी करवाकर इनकी राशि खाते मे डलवा दी जाएगी ।

error: Content is protected !!