नदी में नही पुलिया, लोगो को होती है परेशानी

बारिश में लोग व पशु होते है अकाल मौत के शिकार
फ़िरोज़ खान
बारां 16 मार्च । शाहबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शुभघरा के गांव डूडावर गांव में आने जाने के लिए बीच बीच मे तिलपसी नदी पड़ती है । इस कारण बारिश में यह गांव टापू बन जाता है । लोगो का संपर्क इस गांव से कट जाता है । ग्रामवासी ब्रजलाल सहरिया, घनश्याम सहरिया, कैलाश सहरिया, सतनाम सहरिया, श्यामलाल सहरिया, कपूरी बाई ने बताया कि इस नदी में बारिश में दो व्यक्ति अकाल मौत के शिकार हो चुके है । कई पशु बारिश में इस नदी में बह चुके है । बारिश का मौसम आते ही इस गांव के लोगो चिंता सताने लगती है । इस पहले से खाने पीने की सामग्री का इंतजाम कर लेते है । ग्रामवासियों ने बताया कि इस नदी को पार कर एन एच 27 तक पहुंचना पड़ता है तब जाकर साधन पकड़ कर शाहाबाद, देवरी या अन्य गांव कस्बों तक पहुँच पाते है । इस नदी में हमेशा पानी बहता रहता है । गर्मी के मौसम में जरूर निकलना हो जाता है क्योंकि पानी सूख जाता है फिर भी कुछ जगह पर कम कम पानी तो रहता है मगर लोग आराम से निकल जाते है । इस गांव में करीब 60 सहरिया परिवार निवास करते है । इस नदी में पुलिया निर्माण की मांग क्षेत्रीय सांसद व विधायक तथा जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है । मगर उसके बाद भी लोगो की समस्या का समाधान नही हुआ है । लोगो का कहना है कि इस नदी पर पुलिया नही होने कारण डिलेवरी वाली महिलाएं व मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस गांव को सड़क मार्ग से भी नही जोड़ा गया है । अगर नदी में पुल का निर्माण हो जाये तो यह 4 किलोमीटर की दूरी का गांव एन एच 27 से सीधा जुड़ जाएगा । और लोगो के लिए आवागमन की सुविधा हो जाएगी । वही बारिश में इंसान व पशु अकाल मौत का शिकार होने से बच जाएंगे । मरीजो को राहत मिल जाएगी । डिलेवरी वाली महिलाओं को भी सुविधा हो जाएगी । इस समस्या के चलते गांव का विकास रुका हुआ है ।

error: Content is protected !!