एक वर्ष से नही मिला काम

मात्र 4 मस्टररोल चली है
फ़िरोज़ खान
बारां 26 अप्रेल । किशनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत घट्टी के गांव ढिकोनिया में करीब 150 सहरिया परिवार निवास करते है । मुकुट, रामदुलारी, छोटा बाईं, पूजा, लाड़बाई, मीरा, सुमित्रा बाई ने बताया कि लंबे समय मनरेगा में रोजगार नही मिला है । उन्होंने बताया कि एक वर्ष में मात्र 4 मस्टररोल ही चली है । उसके बाद से अभी तक भी लोगो को मनरेगा में काम नही मिला है । इस कारण यह परिवार बेरोजगार बैठे हुए है । इन्होंने विकास अधिकारी किशनगंज को प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा में काम देने की मांग की है । उन्होंने पत्र में बताया कि ढिकोनिया मुक्तिधाम के पास तलाई के पास कार्य शुरु करवाने की मांग की है । कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी राजेश सहरिया ने बताया कि एम जीएस काम सेंक्शन है । डिमांड दे रखी है । लेकिन कार्य लॉकेशन नही मिलने के कारण मास्टरोल नही निकल पाई लोकेशन मिलते ही एमआर जारी हो जाएगी ।

error: Content is protected !!