सेमरा व सेमलीफाटक में पेयजल संकट

फिरोज़ खान
बारां 10 मई । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के गांव सेमरा में सहरिया बस्ती में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे है । लोगो ने बताया कि इस गांव में दो सहरिया बस्ती है । एक बस्ती में बिल्कुल भी पीने का पानी नही है । इनको दूसरी बस्ती में जाकर पानी लाना पड़ता है । इस बस्ती में करीब 30-40 परिवार निवास करते है । यहाँ लगी सभी ट्यूबवेल का पानी सूख जाने के कारण लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । पीने के पानी के लिए दूसरी बस्ती में जाकर भरकर लाना पड़ता है । इसी तरह सेमलीफाटक गांव में सहरिया बस्ती में लगी ट्यूबवेल का पानी नीचे चले जाने के कारण कम कम पानी आ रहा है । इस कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है । घन्टो तक इंतजार करते है पीने के पानी के लिए । तब जाकर कही एक मटकी पानी नसीब हो पाता है । गर्मी का मौसम आते है सहरिया बाहुल्य क्षेत्र में पानी की कमी आ जाती है । पानी को लेकर प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इस क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम करना चाहिए । इस क्षेत्र में गर्मी के मौसम में हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है । कई गांव ऐसे है जिनमे बिल्कुल भी पीने का पानी है । इधर उधर से काम चला रहे है । दूर दराज क्षेत्र में जाकर पानी लाने को मजबूर है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा समय समय पर ग्राम पंचायत व सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है । उसके बाद भी पीने के पानी की समस्या का हल नही हो पा रहा है ।

error: Content is protected !!