केशरिया हनुमान मंदिर हीरक जयंती समारोह रामलीला 19 से, कलशयात्रा 15 को

बीकानेर । केशरिया हनुमान मंदिर, पुरानी गिनानी का 75 वां प्रतिष्ठा दिवस समारोह 15 से 30 मई 2019 तक विभिन्‍न अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी पुजारी अंजनि कुमार और सेवक केसरी नंदन ने मंदिर परिसर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने एवं मौजूद सेवकों ने ब्रोशर का विमोचन किया। अंजनिि कुमार ने दावा किया कि यह राजस्थान में एकमात्र और देश में दूसरा केशरिया हनुमान मंदिर है। हीरक जयंती महोत्सव का शुभारम्भ 15 मई को सुबह 8 बजे संवित सोमगिरी जी महाराज के सान्निध्य में कलशयात्रा से होगा। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, हवन-यज्ञादि अनुष्ठानों के अलावा 18 मई को 5100 दीपकों से दीपदान किया जाएगा । 19 मई से श्री राम कला कला मंडल के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा। साधु-संतों का सम्मान किया जाएगा । 30 मई को भंडारा और जागरण के साथ महोत्सव को विराम दिया जाएगा।

error: Content is protected !!