चोरी की वारदात का खुलासा, टोयटा कार व स्कारपियो बरामद

मदनगंज थाना पुलिस द्वारा दिनंाक 08/05/2019 को कृष्णा कार बाजार अजमेर रोड मदनगंज के पास स्थित सुरेष वैष्णव के प्लाट से चोरी गई टोयटा इटियोस कार एवं स्कारपीयो कार की वारादात का खुलासा कर चेारी गई टोयटा इटियोस कार एवं स्कारपीयो कार बरामद करके एक मुल्जिम को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।
दिनाक 08/05/2019 को श्री सुरेष वैष्णव पुत्र सत्यनारायण वैष्णव जाति वैष्णव निवासी षिव मन्दिर के पास हाउसिंग बोर्ड मदनगंज के कृष्णा कार बाजार अजमेर रोड मदनगंज के पास स्थित प्लाट से रात्री के समय चोरी गई टोयटा इटियोस कार नम्बंर आर जे 42 सीए 0523 व स्कारपीयो कार नम्बंर आर जे 05 यू ए 2805 चोरी हो गई थी। जिस पर श्री सुरेष वैष्णव ने अज्ञात मुल्जिमो के विरूद्व चोरी का मुकदमा थाना मदनगंज पर दर्ज कराया। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री कुवंर राष्ट्रदीप सिंह जिला अजमेर के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पन्नालाल मीणा, वृताधिकारी वृत किषनगढ श्रीमती गीता चौधरी के निर्देषन मे थानाधिकारी मदनगंज राजेन्द्र खण्डेलवाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम का गठन कर उक्त घटना की पतारसी हेतू प्रयास किया गया। थानाधिकारी के नेतृत्व मे गठित टीम के सदस्यो श्री अमरचन्द स0उ0नि0, श्री सीताराम काला कानि0 2166, श्री आषीष कानि0 2042 साईकलोन सैल, श्री सीताराम चौधरी कानि0 614, श्री सुरेष कुमार कानि0 1062, श्री जयराम कानि0 1989, द्वारा महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुये चौरी गई टोयटा इटियोस कार एवं स्कारपीयो कार को बरामद करते हुये एक मुल्जिम मगंल पुत्र स्व0 लालाराम उम्र 23 साल जाति कुम्हार निवासी माली कुम्हार मोहल्ला बोराडा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।
गिरफतार मुल्जिम अपने दो साथियो के साथ अजमेर रोड मदनगंज के पास स्थित श्री सुरेष वैष्णव के प्लाट व हर रोज की भंाती खडी की जाने वाली गाडी टोयटा इटियोस कार नम्बंर आर जे 42 सीए 0523 व स्कारपीयो कार नम्बंर आर जे 05 यू ए 2805 को दिनंाक 08/05/2019 की रात्री को रैकी करते हुये प्लाट पर लगे हुये गेट के तालो को तोडकर चौरी कर ले गये थे।
गिरफतार मुल्जिम मगंल पुत्र स्व0 लालाराम उम्र 23 साल जाति कुम्हार निवासी माली कुम्हार मोहल्ला बोराडा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर से गहन अनुसंधान जारी है। शेष दो आरोपीयो की गिरफतारी के लिये पुलिस टीमे विभिन्न स्थानो पर रवाना की गई है मुल्जिम से पूछताछ पर आरोपीयो द्वारा महंगे शोको की पूर्ति के लिये इस घटना को अन्जाम देना सामने आया है पूछताछ पर अन्य वारदातो के खुलासा होने की सम्भावना है।

error: Content is protected !!