थाना उद्योग नगर में ली गई शांति समिति सीएलजी की बैठक

फिरोज़ खान
कोटा 22 मई । पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव के निर्देशानुसार थाना उद्योग नगर क्षेत्र के शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की थाना परिसर में विजय शंकर शर्मा थानाधिकारी द्वारा बैठक ली गई लोकसभा चुनाव की मतगणना के पश्चात शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों को समझाइश की गई तथा इन्हें अपने क्षेत्र में लोगों को समझाने के लिए वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए बताया गया मीटिंग के दौरान ऑनलाइन ठगी के शिकार के बारे में भी सदस्यों को अवगत कराया गया तथा इससे बचाव के उपाय बताए गए सीएलजी सदस्यों ने इंदिरा गांधी नगर में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के बारे में शिकायत की तथा यातायात सुचारू करने के लिए बताया रायपुरा चौराहे पर भी आए दिन जाम की परेशानी बताई जिसे सीएलजी सदस्यों के सहयोग से दूर किया जाएगा मीटिंग में धर्मेंद्र दीक्षित अशफाक मलिक हेमंत जैन बदलू राम प्रजापति समसुद्दीन हकीम खान सुरेंद्र वैश्णव सुशील त्रिपाठी रामलाल टट वारियां वीरेंद्र बनावत रघुराज सिंह मुन्ना भाई मधु कवर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!