सिंधी बाल संस्कार का हुआ समापन , गुरुजनों की मेहनत लायी रंग

बीकानेर 24 मई 2019 । भारतीय सिंधु सभा द्वारा रथखाना कालोनी बीकानेर के झूलेलाल मन्दिर में 10 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा हुआ। शिविर में छोटे छोटे बच्चों ने सिंधी गीत, कविता, भजन प्रस्तुत किये। बच्चों ने झूलेलाल के गीतों भजनों के साथ नृत्य की प्रस्तुतियां दी। शिक्षक सुरेश खेशकवानी, राजेश खेशकवानी और अनिल डेम्बला ने सिन्धी भाषा, संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान कराया तथा भविष्य में सिन्धी साहित्य को फैलाने का आह्वान किया। अशोक ठकवानी द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया । सभा के शहर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बच्चों को शिविर में योग करवाया और योग का महत्व समझाया। कार्यकम के मुख्य अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में अथिति के रूप में दीपक आहूजा, श्यामजी आहूजा, देवीचंद जी खत्री, सतीश रिजवानी, मान सिंह मामनानी, किशोर मोतियानी, साहित्यकार मोहन थानवी ने शिरकत की।

कैमरामैन मेहताब रंगरेज के साथ के कुमार आहूजा, मोर्चा न्यूज़ बीकानेर।

error: Content is protected !!