सवारियों से भरी टैक्टर ट्रॉली पलटी

दांयी मुख्य नहर में सवारियों से भरी टैक्टर ट्रॉली पलटी, इस दर्दनाक घटना में दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी
फ़िरोज़ खान
बारां 10 जून। जिले के मुंडला गांव के समीप दांयी मुख्य नहर में सोमवार की सुबह असन्तुलित होकर सवारियों से भरी टैक्टर ट्रॉली पलट गई । इस दर्दनाक हादसे में सवार दो महिलाओं समेत एक युवक की मौत हो गई । ओर 27 जने गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को तुरंत लोगो की मदद से निजी व सरकारी वाहनों से मांगरोल अस्पताल लाया गया । जहां सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बारां रैफर कर दिया । घटना में आधा दर्जन से अधिक नोनिहाल शामिल है। मांगरोल थानाधिकारी आशीष भार्गव ने बताया कि टैक्टर में सवार सभी लोग रविवार को कोटा से भेरु जी महाराज बड़ौदा के यहाँ रसोई लेकर आये थे । सोमवार सुबह वापस कोटा लौट रहे थे। इस बीच घटना घटित हो गई और आसपास के ग्रामीण, नरेगा मजदूर, पार्टी, सामाजिक संगठन के लोग राहत के लिये दौड़ पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद दुष्यंत सिंह ने राजकीय जिला चिकित्सालय बारां पहुँचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी व परिजनों से घटना की जानकारी ली पीएमओ को बोला घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाए। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, जिला प्रमख नन्दलाल सुमन, संगठन प्रभारी दिनेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक हेमराज मीना, किशनगंज के पूर्व विधायक ललित मीना, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो, शहर अध्यक्ष हरगोविंद जैन,जिला महामंत्री मोरपाल सुमन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, जिला मंत्री ताराचन्द गुर्जर, आईटी सेल जिला संयोजक बद्रीप्रसाद मेघवाल, प्रशांत विजय, बलराम सुमन पीएमओ बिहारीलाल मीना आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!