सिंधी बाल संस्कार शिविर आरंभ

पवनपुरी में सिंधी बाल संस्कार शिविर आरंभ, बच्चों ने फोल्डर सिंधुपति दाहर सेन विषयक फोल्डर का विमोचन किया

बीकानेर शुक्रवार 16/6/19। भारतीय सिंधु सभा महानगर की ओर से पवनपुरी में 4था सिंधी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ झूलेलाल जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन से हुआ । मुख्य अतिथि राजकुमार बलीरामानी और शिक्षक गुंजन गंगवानी अनिल डेम्बला सुरेश केशवानी ने बच्चों केसाथ एक फोल्डर वीर शिरोमणि सिंधुपति दाहरसेन का विमोचन किया तथा भारतीय सिन्धु सभा द्वारा उपलब्ध करवाए एक पोस्टर राजा दाहर सेन के 1307वें बलिदान दिवस पर नमन विषयक चयनित सिंधी घरों में पहुंचाने के लिए युवाओं द्वारा रवाना किया गया । मंचस्थ पूर्व सेवा प्रमुख श्याम सुंदर आहूजा, संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी महादेव बालानी अशोक वासवानी सहित उपस्थित सिंधी समाज के महानुभावों ने महाराजा दाहरसेन, सिंध के राजा साहसी, ब्राह्मण राजा चच व राजा चच के पुत्र सिंधुपति दाहरसेन की वीरता एवं बलिदान को रेखांकित करते हुए उनकी जीवनी बताई। प्रकाश तुलसियाणी किशन सदारंगानी आदि वक्ताओं ने प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं में सिंधुपति दाहरसेन का अध्याय होना जरूरी बताया। कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं सिंधु सभा महिला इकाई की प्रतिनिधियों ने सिंधी लोकगीत व भजनों की प्रस्तुति दी। शिविर में प्रतिभागी बच्चों ने शिक्षिका गुंजन के संयोजन में सामूहिक रूप से सिंधी वीरता के गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व किशन सदारंगानी ने विषय प्रवर्तन करते हुए सिंधु सभा की सभी इकाइयों द्वारा संस्कार शिविरों सहित विभिन्न आयोजन किए जाने का विवरण साझा किया। उन्होंने सेंट्रल सिंधी पँचायत बीकानेर के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी के संदेश सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के आदर्शों को अपनाएं का वाचन भी किया । आभार हासानंद मंघवानी ने ज्ञापित किया ।
किशन सदारंगानी
भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर
मोबाइल 9414952790

error: Content is protected !!