बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट चैकिंग अभियान

587 मामलों से 1,77,522/- रुपये वसूले
वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर श्री जितेन्‍द्र मीणा के नेतृत्‍व में बीकानेर मंडल के विभिन्‍न खंडों पर 27 टीटीई स्‍टाफ के साथ हिसार को बेस रखते हुए दिनांक 19.06.2019 को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत औचक चेकिंग करते हुए बेटिकट यात्रियों के 349 मामलों में रु. 27,200/- अतिरिक्‍त किराए सहित रु. 1,14,450/-, गंदगी फैलाने के 23 मामलों में रु 2400/-, धुम्रपान के 2 मामलों में रु. 400/- तथा बिना बुक सामान के 03 मामलों में 1162/- सहित कुल 377 मामलों से कुल रु. 1,18,412/- वसूल किए गए।
इसमें बिना टिकट के 81 मामले सहित कुल 91 मामले बीकानेर में, 37 बिना टिकट सहित कुल 41 मामले भिवानी में, बिना टिकट 48 मामले सहित कुल 49 मामले सिरसा में, बिना टिकट 36 मामले सहित कुल 37 मामले लुहारु में, बिना टिकट 28 मामले सहित कुल 31 मामले चुरू में, बिना टिकट 86 मामले सहित कुल 93 मामले रेवाड़ी में तथा बिना टिकट 33 मामले सहित कुल 35 मामले अन्‍य स्‍टेशनों पर पकडे गए ।
दूसरी तरफ वरि. मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक, बीकानेर श्री जितेन्‍द्र मीणा के निर्देशन में सूरतगढ़ – बठिंडा, सूरतगढ-सरूपसर-अनूपगढ़, सूरतगढ-सरूपसर-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्‍डों पर सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्‍य प्रबंध‍क -प्रथम, बीकानेर श्री जितेन्द्र शर्मा ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया। इसमें बिना टिकट के 196 मामलों में रु. 57,710/- , गंदगी फैलाने के 14 मामलों में रु.1400/ सहित कुल 210 मामलों में रु. 59,110/- यात्रियों से वसूल किए गए।
इस प्रकार मंडल पर बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में कुल 587 मामलों में रु. 1,77,522/- की वसूली की गई।
रेल प्रशासन बेटिकट यात्रियों को हतोत्‍साहित करने के लिए ऐसे अभियान सतत रूप से चलाती रहेगी।

error: Content is protected !!