मजदूरों के साथ सोतेला व्यवहार

लक्ष्मण बडेरा
श्रम विभाग बाड़मेर जिले के मजदूरों के साथ सोतेला व्यवहार कर रहा है यह आरोप कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी राजस्थान सरकार को लिखे पत्र में लगाया है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को लिखे पत्र में बताया कि जनवरी 2019 में बालोतरा के सहायक श्रम आयुक्त ने मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं में मजदूरों को लाभ देने के लिए 16 करोड़ की राशि की डिमांड भेजी थी लेकिन श्रम विभाग राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले को छोड़कर राजस्थान के अन्य सभी जिलों को बजट उपलब्ध कराया मगर बाड़मेर को बजट उपलब्ध नही करवाया जिससे बाड़मेर जिले के हजारों मजदूर योजनाओं के लाभ से वंचित है और बड़े अफसोस के साथ मजदूर नेता ने कहा कि बाड़मेर जिले के विधायको ने मजदूरों की पैरवी नहीं की इस कारण मजदूर योजनाओं के लाभ से वंचित हैं इस कारण श्रम विभाग राजस्थान सरकार जयपुर में बाड़मेर जिले के मजदूरों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के लिए बजट उपलब्ध नहीं कराया यह बहुत ही खेद जनक है मजदूर नेता ने चेतावनी दी की समय रहते हैं श्रम विभाग ने बजट उपलब्ध नहीं कराया तो सरकार के खिलाफ में आंदोलन किया जाएगा

error: Content is protected !!