बजट के अभाव में 17,800 पेंशन उपभोक्ताओं को नही मिल रही राशि

फ़िरोज़ खान
बारां 24 जून । राज्य सरकार से बजट नही आने के कारण पेंशन धारियों को 2 माह से राशि नही मिल रही है । इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी सहरिया समुदाय के पेंशन धारियों को उठाना पड़ रहा है । यह लोग रोजाना बैंक व बैंक बीसी के पास चक्कर लगाकर वापस आ जाते है । इससे इन वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग पेंशन धारियों का समय व धन की बर्बादी हो रही है । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद खुर्द निवासी वृद्ध महिला कंचन पत्नी दोज्या सहरिया को दो माह से पेंशन नही मिल रही है । इस कारण यह महिला हाथ खर्चे से परेशान है । इसका पीपीओ नम्बर 8043 है । जानकारी के अनुसार शाहबाद ब्लॉक में 17800 पेंशन धारी है जिनको मई व जून माह की राशि नही मिली है । क्षेत्र में ऐसे कई वृद्धजन है जो पेंशन की राशि नही मिलने से परेशान है । इस वृद्ध महिला ने बताया कि कई बार बैंक के चक्कर लगा लिए मगर इसको खाली हाथ लौटना पड़ता है । क्षेत्र के वर्द्धजनो ने बताया कि गांवो से बैंक भी दूर है इस कारण दिनभर आने जाने में खराब हो जाता है । शाहबाद, देवरी, कस्बाथाना, समरानिया केलवाड़ा में बैंक है । इस कारण मनरेगा, पेंशन की राशि के लिए इतनी दूर आना पड़ता है । उसके बाद भी जब इनको राशि नही मिलती है तो यह लोग निराश होकर वापस घर लौट जाते है । और दिनभर बैंक के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहते है । या फिर ग्राम पंचायत में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बैंक बीसी के चक्कर लगाते है । इस तरह इनको आने जाने में ही समय खत्म हो जाता है । उसके बाद भी इनको सफलता नही मिलती है । इस सम्बंध में उपकोषधिकारी किशन खंडेलवाल ने बताया कि इस महिला की पेंशन चालू है । मगर बजट के अभाव में मई व जून की राशि नही डल पायी है । जैसे ही बजट आएगा सभी पेंशन उपभोक्ताओं की राशि इनके खातों में डाल दी जावेगी ।

error: Content is protected !!