बेटियों के पद पूजन के साथ प्रवेषोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

नौगॉव छतरपुर 24 जून 2019 – स्थानीय ष्षा0कन्या उ0मा0वि0 नौगॉव षिक्षण संस्था में बर्ष 2019-20 षिक्षा सत्र का षुभारम्भ बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के व्दारा कक्षा 6 से 12 तक की 30 बेटियों के पद पूजन कर उनका स्वागत अभिनंदन कर उन्हे साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया साथ ही भारतीय संस्कृति संस्कारा नैतिक षिक्षा के साथ जीवन में सकारात्मकता साहस और धेर्य के साथ देष सेवा का संकल्प दिया । इस अवसर पर संस्था में उपस्थित कु0 रागनी नामदेव, कल्पना, सुनकर, उर्मिला बरार, स्नेहा व्दिवेदी, कीर्ति पाठक, दीक्षा वर्मा, आती नायम, आस्था जायवाल निधि श्रीवास आरती बरार ने बेटीओं के षिक्षा, संस्कारों और जीवन निमार्ण पर अपने अपने विचारों से बेटिओं के षिक्षा और संस्कारों पर विचार रखें गीत और कवताओं का पाठन किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी व्दारा सभी बेटियों पर पुष्पबर्षा कर उनके उज्जवल्य भविष्य की कामना की गई । बच्चों को टॉफियॉ और प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में षिक्षण संस्था की षिक्षिका श्रीमती भावना तिवारी ने बेटिओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटिओं के भविष्य निमार्ण के लिए भारत सरकार और प्रदेष सरकारें अनेक योजनाऐ लागू कर बेटिओं को सुरक्षित और षिक्षित करना चाहती है बेटिाओं को भी अपनी भारतीय संस्कृति संस्कार और नैतिक चरित्र निमार्ण के साथ षिक्षा ग्रहण कर परिवार, समाज और देष सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए । षिक्षक श्रीमती माधुरी गुप्ता, रूपवती ठाकुर, संजीदा परवीन, आरती पाटकर, भारती ष्षुक्ला, अरूणा गुप्ता, सुमन साहू, जानकी अहिरवार ने बेटिओं को चरित्र और भविष्य के लिए अनेक विचारों से प्रभावित किया । प्रवेषात्सव के इस अवसर पर षिक्षक राजेष कुमार धनीराम साहू, षिक्षिक राजेन्द्र पाटकर, अनुपम गोस्वामी ने समाजसेवी संतोष गंगेले के परोपकारी कार्यो की सराहना करते हुऐ उनके षिक्षा और संस्कारों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!