आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 24 जून। सर्व माली समाज द्वारा राजस्थान में माली समाज के साथ हो रहे अन्याय को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सीसवाली नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। कुलदीप सुमन ने ज्ञापन में बताया कि बूंदी ग्राम नयाबरधा निवासी बंशीलाल माली सुसाइड प्रकरण में नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। पूजा माली को गंगापुर सिटी से बदमाशों ने घर से जबरन उठा लिया। टोंक निवासी 13 साल की प्रिया सैनी को करीब दो माह पहले घर से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। मेडता सिटी निवासी उर्मिला माली का अपहरण दो साल पहले हो गया है । उसे अभी तक बरामद नहीं किया न ही बदमाशों को पकड़ा गया। इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही कर आरोपियों को सजा दिलवाई जाए। यह सभी घटनाएं माली समाज ही नहीं पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है । समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित न्याय दिलाने में सरकार नाकाम रहती है तो माली समाज सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
ज्ञापन देने वालो में लष्मीचंद सुमन, सीताराम, केसरी लाल, मास्टर जगदीश, मुकुट मिस्त्री, परमानंद सुमन, भवरलाल, रोहित, हेमंत, हेमन्त मिस्त्री, प्रमोद, ग्यारसीलाल, मदन लाल, दीपक, मुकेश, राजेन्द, महेंद्र ,मुकेश, मेघराज आदि माली समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!