आदर्श आंगनबाड़ी पाठशाला में शिविर हुआ आयोजित

बीकानेर,24 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा जिला एवम् सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर व स्थायी लोक अदालत की अध्यक्ष डाॅ कमलदत्त द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी पाठशाला नंबर 01, दयानंद मार्ग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया किया गया । शिविर में महिलाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, दहेजप्रथा आदि विषयों के बारे में जागरूक किया तथा पढ़-लिख कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में स्थायी लोक अदालत की अध्यक्ष डाॅ कमलदत्त ने कहा कि जनोपयोगी सेवाओं में कमी होने पर स्थायी लोक अदालत के माध्यम से राहत दिलाने का सरल, सुगम व सस्ता माध्यम है। सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ प्रभा भार्गव, सी.डब्ल्यू.सी. की सदस्या अरूणा भार्गव, अनुराधा हर्ष प्रधानाचार्या, जुगल किशोर शर्मा सहायक लेखाधिकारी, सुषमा महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।
—–
माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिनियम-2010 के अन्तर्गत जिला समन्वय समिति में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन हेतु आवेदन आमंत्रित

बीकानेर,24 जून। राजस्थान सरकार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2010 के तहत ‘‘जिला समन्वय समिति‘‘ का गठन किया हुआ है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि इस समिति में गैर-सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला समन्वय समिति में गैर-सरकारी सदस्यों के मनोनयन हेतु तीन-ऐसे विशेषज्ञ,जो वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ नागरिक है तथा तीन ऐसे विख्यात वरिष्ठ नागरिकों के प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे है जो वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि योग्यधारी अपने नाम प्रस्तावित किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त सन्दर्भित समिति में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन राज्य सरकार के अनुमोदन के पश्चात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीन-तीन कुल छः गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी किसी भी सामान्य कार्य दिवस में कार्यालय, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चैपडा कटला, रानी बाजार, बीकानेर में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
—–
दो मेडिकल स्टोर का लाईसेंस निलम्बित

बीकानेर,24 जून। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने मेडिकल स्टोरर्स मंे विभिन्न अनियमियता पाई जाने पर 2 मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र निलम्बित किया है।
सहायक निदेशक के अनुसार खाजूवाला के महालक्ष्मी मेडिकोज का 27 जून से 16 जुलाई तक और पूगल के कैलाश मेडिकल स्टोर का 27 जून से 28 जून तक लाईसंेस निलंबित कर दिया है। दोनों ही दुकाने के लाईसेंसधारियों को इन तिथियों को दुकान नहीं खालने के लिए निर्देश दिए गए है।
——
सरकारी एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढाई गई
छात्रावास प्रवेश नियमों में संशोधन

बीकानेर,24 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सरकारी एवं अनुदानित छात्रावास संचालन नियम, 2012 में संशोधन किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि संशोधित नियमों के अनुसार छात्रावास में अब पूर्व प्रवेशित छात्र-छात्राओं को गत कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अर्जित किये जाने पर छात्रावास में पुनः प्रवेशित करने तथा छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय रूपये आठ लाख से अधिक आय नहीं होने वाले छात्र/ छात्राओं को प्रवेश हेतु पात्र माना गया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा विधालय स्तरीय छात्रावासों मंें प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2019 एवं महाविधालय स्तरीय कन्या छात्रावासांें में अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2019 तय की गई है ।
पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यालय स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रोें हेतु 16 राजकीय एवं 02 अनुदानित छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। विधालय स्तर की छात्राओं हेतु एक छात्रावास तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं हेतु महाविद्यालय स्तरीय 1 छात्रावास भी संचालित किये जा रहे हैं। छात्रावास में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं कठिन विषयों हेतु विशेष कोचिंग, कम्प्यूटर शिक्षा की सुविधा व अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

पीएसीएल से धन वापसी हेतु आॅनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकंेगे

बीकानेर,24 जून। पल्र्स एग्रो काॅरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी (पीएसीएल) से धन वापसी के लिए निवेशक अब 31 जुलाई तक आॅनलाइन फार्म भर सकंेगे। इससे पहले यह तारीक 30 अप्रैल 2019 रखी गई थी।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार चिटफंट पीड़ित परिवार की पीएसीएल से धन वापसी के लिए जिला/पंचायत समिति स्तर पर निःशुल्क सेवा केन्द्र स्थापित कर निवेशकांे का आन लाइन फार्म भराये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए थे।
——
एक्सपोर्ट प्रमोशन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 27 व 28 जून को

बीकानेर, 24 जून। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन, प्रोसिजर्स एवं डाॅक्यूमेंशन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 व 28 जून को आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण में निर्यात से जुडे़ विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी 25 जून तक अपने आवेदन जिला उद्योग केन्द्र में जमा करवा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन स्क्रीनिंग समिति द्वारा 25 जून को किया जाएगा।

error: Content is protected !!