गंदे पानी से निजात पाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन

आज बीकानेर जिला कलेक्टर को भागीरथ नंदिनी संस्था की ओर से ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानदेसर के आसपास गंदे पानी की 5 झीले में बनी हुई है जिसके कारण लोगों का जीना दूभर हो रखा है इसका अवलोकन जिला कलेक्टर साहब आपने भी किया है और बीकानेर के विधायक व मंत्री बी डी कल्ला जी ने भी इसका निरीक्षण किया है 30 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को भी उनके निवास स्थान पर इस संदर्भ में विस्तार से बताया गया है भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि जो गन्दा पानी लोगों की जान ले रहा है जिसने जीना दूभर कर रखा है उसी पानी का बहुत बड़े स्तर पर सदुपयोग किया जा सकता है इस पानी से बदबू बीमारियां मच्छर फैल रहे हैं जिसे आम आदमी अपने घर के बाहर बैठ नहीं सकता उसी पानी को सुजानदेसर गोचर भूमि में बनी हुई ट्रीटमेंट प्लांट की डिगियों में फिल्टर होने के बाद इस पानी से बड़ी मात्रा में घास उगाई जा सकती है पेड़ लगाए जा सकते हैं जिससे हजारों गाय जो शहर में बेसहारा घूम रही है उनके लिए घास चारा हो सकता है और वह गाय बाजारों में नहीं घूम कर के गोचर भूमि में आराम से रह कर घास चर सकती है अब बरसात का मौसम सर पर है ऐसे में लोगों की जन हानि हो सकती है घरों को नुकसान हो सकता है भागीरथ नंदिनी संस्था इस संदर्भ में प्रशासन को कई बार चेता चुकी की है इस बार प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो हमें सत्याग्रह करना पड़ेगा 10 दिन के भीतर इसका पुख्ता इंतजाम शुरू नहीं किया तो तमाम जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में मन्नू सेवग,तुलसीराम गहलोत,आज्ञाराम सुथार, लक्ष्मी तंवर, संतोष परिहार, भागीरथ नदिनी की महासचिव श्री मति विकी सैनी, संगीता शेखावत, सतनाम कौर,भारती अरोड़ा,प्रवीण, बाबूलाल उपाध्याय आदि लोग शामिल थे

error: Content is protected !!