रोटरी सेवा : ई-लर्निंग स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण

बीकानेर 6 जुलाई 2019 । रोटरी क्लब बीकानेर के तत्वावधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोबीतलाई में ई-लर्निंग स्मार्ट क्लास का लोकार्पण रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल सत्र 2021-22 संजय मालवीय ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास कैली सचिव हरीश भंडारी अध्यापक सुरेश खेशवानी प्रधानाचार्य श्रीमती विनोद बाला अनिल माहेश्वरी शुक्ला बाला पुरोहित घनश्याम वर्मा आनंद पेड़ीवाल राजेंद्र सोनावत संजय मूंधड़ा मुरलीधर छींपा विनोद दम्माणी प्रदीप लाट मनीष तापडि़या मुकेश तरुण मोहता राजेश मुंजाल गौरव मूंधड़ा आदि क्लब सदस्यों ने बच्चों की हौसलाअफजाई की । सुनीता साध इंद्राणी शर्मा नरेश नायक पुष्पा गुप्ता ममता सिंह नेहा राठौड़ संतोष चौधरी हेमंत यादव सरदार अली आदि स्टाफ ने स्कूल की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी ।

रोटरी यानी सेवा : शपथ ग्रहण की, कहा समाजिक सरोकारों के निर्वहन के साथ-साथ भूजलस्तर बढ़ाने के होंगे प्रयास

समूचे विश्व में 1 जुलाई से रोटरी का नया सत्र प्रारम्भ हो गया है। इसके तहत जहां रोटरी क्लब, बीकानेर के नये पदाधिकारियों ने 6 जुलाई 2019, शनिवार को रोटरी भवन, सादुलगंज में निर्वाचित प्रान्तपाल रोटे. धर्मवीर सिंह भदोरिया (ग्वालियर) के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण की वहीं क्लब की स्थाई सेवा परियोजनाओं एवं आगामी सत्र (2019-20) के प्रोजेक्ट्स के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी की आगामी परियोजनाओं एवं रोटरी द्वारा मानव हित में किए जा रहे सेवा कार्यों को रेखांकित करते हुए प्रस्तावित सेवा कार्यों संबंधित जानकारियां साझा की। शपथ ग्रहण समारोह देर रात तक चला। इससे पूर्व दोपहर में रोटरी भवन में ही आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता ने दैनिक कंचन केसरी और खबरों में बीकानेर परिवार की ओर से जल संरक्षण संबंधित दिए एक सुझाव को सराहनीय बताते कहा कि क्लब की ओर से भूजलस्तर को बढ़ाने के ध्येय से कार्ययोजना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा । इस अवसर पर अध्यक्ष विकास कैली सचिव हरीश भंडारी अनिल माहेश्वरी घनश्याम वर्मा आनंद पेड़ीवाल राजेंद्र सोनावत संजय मूंधड़ा मुरलीधर छींपा विनोद दम्माणी प्रदीप लाट मनीष तापडि़या मुकेश तरुण मोहता राजेश मुंजाल गौरव मूंधड़ा सहित क्लब के तमाम सदस्यों की उपस्थिति रही।

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!