गरिमामय और पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

बीकानेर, 16 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में पूर्ण गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं परेड का निरीक्षण करेंगे।
समारोह में पहलीबार बीएसएफ,आर्मी एवं एयरफोर्स के जवान भी भाग लेते हुए प्रस्तुति देंगे तथा राजूवास की एन.सी.सी.कैडट्स द्वारा घुड़वा का प्रदर्शन किया जायेगा। राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के ऊंटों का लवाजमा भी मुख्यमंच के सामने से गुजरेगा।
स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि में प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य झंडारोहण किया जाएगा। जिला कलक्टर आवास पर प्रातः 7ः30 बजे तथा जिला कलक्टर कार्यालय में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होंने कहा कि डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर देशभक्ति और बहुरंगी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। पंद्रह अगस्त को सायं 5 बजे स्थानीय फोर्ट स्कूल मैदान में स्काउट एवं गाइड समारोह आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि करेंगे परेड का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस, आरएसी, बाॅर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, स्काउट, गाइड, एनसीसी सहित विभिन्न टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, व्यायाम तथा योग प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा।
आर्मी,एयरफोर्स व बीएसएफ के जवान देगे प्रस्तुति
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आर्मी,एयरफार्स व बीएसएफ मुख्यालय है। तीनों की बल साहसी और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देते हैं। अतः इनकी भागीदारी स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हो इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक से कहा कि पुलिस जवानों को साहसिक प्रदर्शन लिए टीम तैयार करे।
राजूवास के एन.सी.सी.कैडटस का साहसी प्रदर्शन
गौतम ने बताया कि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के एन.सी.सी.कैडट्स घुडसवारी के हैरतगेंज प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के ऊंटों के लवाजमे का मुख्य समारोह में शामिल किया जायेगा। यह लवाजवा विभिन्न प्रस्तुतियां देगा। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) वड़ोदरा के जवान भी आपदा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा सैल्फ डिफेंस की प्रस्तुति भी दी जायेगी।
9 अगस्त तक किया जा सकेगा पुरस्कार के लिए आवेदन
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित होने के लिए 09 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कामिकों के आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष अथवा कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से ही भेजे जाएं। उन्हीं कार्मिकों के आवेदन भिजवाएं जिनकी एसीआर सही हो। उन्होंने मुख्य समारोह के आमंत्रण पत्र छपवाने एवं अतिविशिष्ट लोगों तक ये कार्ड पूरे सम्मान के साथ पहुंचाने के निर्देश दिए।
रंग-बिरंगी रोशनी से सजेंगे शहीद स्मारक व मुख्य भवन
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त को नगर विकास न्यास द्वारा शहीद स्मारकों,प्रमुख राजकीय भवनों, मुख्य चैराहों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं नगर निगम द्वारा सार्वजनिक लाइटों एवं मुख्य रास्तों की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े कार्मिकों की सूची पुलिस अधीक्षक को भिजवाई जाए, जिससे उनके प्रवेश पत्र जारी किए जा सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. प्रदीप गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, साक्षरता के राजेन्द्र जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी उपस्थित थे।
—–
राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ने आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
बीकानेर,16 जुलाई। शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बीकानेर में मंगलवार को 06 बटा. राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल वड़ोदरा (गुजरात) के 15 सदस्य दल ने कमांडेंट राकेश सिंह जून के निर्देशानुसार तथा उप कमांडेंट अमरसिंह चैहान 06 वाहिनी अजमेर के पर्यवेक्षण में टीम कमांडर अशोक सिंह सुतलिया के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एन.डी.आर.एफ. के परिचय, संगठन एवं कार्यों की जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने दुर्घटना में घायलों के प्राथमिक उपचार, प्राकर्तिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप,क्षतिग्रस्त ढ़ाचा में से बचाव एवं निकलने की विधि, आग व आग से बचाव के तरीके, सर्प दंश, एवं स्कूल सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी । कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कान्ता छाबा, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!