जल सरंक्षण जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपल आगे आया

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जिला प्रशासन के साथ सरंक्षण जागरूकता के लिए अभियान चलाएगा। जिसको लेकर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की जिला कलेक्टर ने मेहता के साथ अहम बैठक कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य कार्य करि अधिकारी ओमप्रकाश सहित सहयोगी संस्थाए जैसलमेर सायकिल संघ और ग्राम पंचायत अमर सागर के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , पूर्व चेयरमेन नगर परिषद अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया देवेंद्र परिहार,,डॉ हितेश चौधरी ,द्वारकादास माली ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,स्नोफर अली ,भगवानाराम परिहार ,जितेंद्र कुमार खत्री , प्रदीप गौड़ ,रमजान खान ,राजा गोपा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेहता ने कहा की जल सरंक्षण को लेकर देश व्यापी अभियान चल रहा हे ,संस्थाए आगे आकर सहयोग कर रही हे यह सकारात्मक पहल हे ,उन्होंने जल सरंक्षण जागरूकता के लिए साईकिल एक्सपीडिशन का स्वागत करते हुए कहा की यह जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।उन्होंने ग्रुप सदस्यों से कहा की सायकिल रैली के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।।रैली के समापन पर अधिक से अधिक स्थानीय लोगो को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि रैली के साथ साथ पौधारोपण और अमरसागर तालाब पर श्रमदान का आयोजन भी किया जाए।।उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पूर्व में पंजीयन कर ले।।रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 साल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने सुझाव दिया।।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अशौक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, भँवर सिंह साधना ने भी सुझाव दिए वही अमर सागर निवासी समाज सेवी द्वारकादास ने अमर सागर तालाब के जल सरंक्षण की पद्धति और रिचार्ज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी।।रैली में भाग लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल,पुलिस विभाग,जिले के महाविद्यालयी छात्र छात्राओं के साथ विभिन खेल संघों,युथ होस्टल,एयर फोर्स,माध्यमिक विद्यालयों,बी एड कॉलेज एस टी सी,नर्सिंग कॉलेज,बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।।कलेक्टर नमित मेहता ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।।ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा,दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,शैतान सिंह देवड़ा सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुट गए।।बैठक में रैली के आययोजन की पूर्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

error: Content is protected !!