51 पेड़ लगा कर मनाया जन्मदिन

जब कुछ करने की ठान ले तो फिर राहें आपने आप आसान हो जाती हैं, और लोग जुड़ते जाते हैं। बहुत बार हम जन्मदिन पर कुछ अच्छा करने की सोचते हैं, मित्रों और स्वजनों के साथ सेलिब्रेशन पार्टी करते हैं, पर कभी ये नही सोचते कि जिस पृथ्वी ने हमें सब कुछ दिया उसके लिए कुछ करें। इसी सोच के साथ अपनी बेटी के जन्मदिन पर पेड़ लगा कर स्वच्छ पर्यावरण , साफ साँसे देने का बीड़ा उठाया सामाजिक कार्यकर्ता इवादीप सक्सेना ने , आज अपनी बेटी आव्या सक्सेना के दूसरे जन्मदिन पर पेड़ रूपी उपहार देकर, जिसमे 6 वर्षीय बड़ी बहन अनिका का विशेष सहयोग रहा ।
इस नेकी के अवसर पर अनेकों लोग हाथ से हाथ मिला कर साथ आये और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुदीप सक्सेना, एंकर अप्लव, हासमिक, मयंक तिवारी, डॉ भार्गवी जगधारी, एडवोकेट शिव जोशी,चंचल धीमन, भुवनेश्वरी , ममता शर्मा, अंशु अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, सपना पाठक, विजेंद्र पाठक, सौरभ श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव , कनीज़ हैदर रिज़वी, संजना सिंह, पूर्णिमा , निखिल मारवाल आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने मिलकर पेड़ लागए और खुशियां मनाई।
इसी तरह भीलवाड़ा में भी नन्ही आव्या सक्सेना के जन्मदिन पर दादा योगेंद्र कुमार सक्सेना-दादी कुमुद सक्सेना ने पेड़ लगाकर व मिठाई खिलाकर अपनी पोती का जन्मदिन यादगार तरह से मनाया।
कार्यक्रम की संयोजक ईवादीप के अनुसार ये तो शुरुआत है , पूरे 2 महीने चलने वाले इस कार्यक्रम में 1000 पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम आयोजन समिति से मयंक तिवारी , लोकेश शर्मा व अनिता सक्सेना ने बताया कि 2 महीने का पूरा प्लान तैयार है, जिसके तहत 25 स्थान चिन्हित करें गए हैं, जहां वृक्षोत्सव मनाया जाएगा, खास बात यह भी है कि कार्यक्रम अदिकांश शनिवार व रविवार को आयोजित करा जयेगा जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ सके तथा पेड़ों की देखभाल की ज़िम्मेदारी ले सकें।
ईवादीप व डॉ भार्गवी के अनुसार ये ना केवल अच्छे संस्कार हैं बल्कि प्रकृति के करीब जाने का मौका , अगर हम अपने बच्चों को बार-बार ऐसा सुखद व अद्भुत अनुभव दे तो बच्चे प्रकृति से प्रेम व जुड़ाव महसूस करते हैं ।

error: Content is protected !!