अवैध जुआ सट्टा पर होगी सख्त कार्यवाही-नरपतदान सिंह

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 9 अगस्त । पुलिस थाना सीसवाली में ईदुलजुहा व राखी के पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी नरपतदान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सदस्यों द्वारा अपनी बात रखते हुए कस्बे में खुलेआम चल रहे सट्टे को पूर्णतया बन्द करवाने की मांग की । ईदुलजुहा पर मुस्लिम समाज का निकलने वाले जुलूस मार्ग को खुलासा करवाने की मांग रखी । जुलूस शहर काजी के निवास से गोल चबूतरा होता हुआ दाऊल पीर, कुम्हारों के मोहल्ले से होकर मदारपुरा होता हुआ ईदगाह मस्जिद पहुंचेगा । वही बैठक में सदस्यों के द्वारा बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में ही सट्टा खुलेआम चल रहा है । इन पर आजतक कार्यवाही नही की गयी है । वही सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद कस्बे के मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग ने जोर पकड़ा है । वही बैठक में सूअरों का मुद्दा भी उठाया गया । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सट्टे के खिलाफ समय समय पर कार्यवाही की गई है । उसके बाद भी अगर इस तरह का मामला चल रहा है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी । इन दिनों पुलिस सर्राफा व्यापारी हत्याकांड में लगी हुई थी । उसके बाद भी हम लोग इनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे । वही उन्होंने कहा कि बाजार मे अभी राखियों की दुकाने लग रही जिससे यातायात वयवस्था बिगडी हुई है । जिस कारण बार बार जाम लगता है । फिर पुलिस के जवान नियमित रूप से बाजार में गश्त कर रहे है । आमजन को कोई दिक्कत नही होनी दी जावेगी । ईदगाह मार्ग को खुलासा करवा दिया जावेगा । बैठक में सहायक थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, शहर काजी इस्हाक मोहम्मद, सदर अब्दुल गफूर अंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, किशन यादव, शिवप्रसाद खंडेलवाल, ओम (पापडली), राकेश शर्मा (मुंडली) अशोक शर्मा ठेकेदार, सत्यनारायण अग्रवाल, कलाम मिस्री, इकबाल मिस्री, महेंद्र चौधरी (उदयपुरिया) महेंद्र अकेला, नाथूलाल बंजारा (बड़गांव),मोहम्मद युनुस, अमर कुमार विशवास, मोमिनान पंचायत सदर अलादीन अंसारी सहित आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!