खेलो में जेसलमेर सिरमौर बने इसके लिए पूरा योगदान रहेगा

जेसलमेर जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के नए सत्र का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ अल्प संख्यक एवम जन अभाव अभियोग मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य विधायक रूपराम धनदे की अध्यक्षता,प्रधान अमरदीन फकीर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशौक तंवर,यू आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी,पी एस राजावत,टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा,फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,कैमल पोलो के पी पी मिश्रा,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,बाबूलाल सोनी,कोजाराम,देवकीनन्दन शर्मा,डॉ हितेश चौधरी, अमित व्यास सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

मुख्य अतिथि साले मोहम्मद का अकेडमी के खिलाड़ियों में पुरज़ोर भव्य स्वागत किया।।साले मोहम्मद ने प्रत्येक खिलाड़ी से आत्मीय परिचय किया।।बास्केटबॉल अकादमी द्वारा अतिथियों का साफा पहना,शॉल ओढ़ा ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि आज खिलाड़ियों के बीच आकर गौरव का अनुभव हो रहा है।।जिस अकेडमी की आधारशिला स्वर्ण और रजत पदकों से रखी हो वहां अतिथि के रूप में जाना सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिला खेलो के मामले में काफी सक्रिय है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर के खिलाड़ियों को आधिनिक सुविधाएं मैदान में मिले उनके पूरे प्रयास रहेंगे।।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए आप जो भी हमसे सहयोग मांगेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बास्केट के साथ अन्य खेलों के विकास भी समानांतर करने के प्रयास होंगे।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राधट्रीय टीमो में खेल रहे है इससे ज्यादा गौरव क्या होगा।।उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से मिल कर जेसलमेर के लिए कुछ खास कराएंगे।।इस अवसर पर विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि बास्केट अकादमी को चौदह सालों से सींच रहे है जिसका परिणाम है कि हमारे जितने स्वर्णपदक कोई सपने में नही सोच सकता।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास को वो हमेशा समर्पित रहे है आगे भी रहेंगे।उन्होंने अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर और प्रशिक्षक खेल अधिकारी राकेश विश्नोई की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से खिलाड़ियों ने ऊंचाइयां छुई है।उन्होंने कहा कि जिले में हैंडबॉल अकादमी के प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था इस बार तो नही हुआ मगर आशा है अगले सत्र में जेसलमेर को हैंडबॉल अकेडमी मिल जाएगी।अकेडमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अकेडमी में इस बार जेसलमेर के दो छात्रों का चयन हुआ।।उन्होंने बास्केट अकादमी के अब तक कि सफलताओं और नई प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर,यू आई टी पूर्व व्हेयरमें उम्मेद सिंह तंवर,ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जूनियर चेम्पियनशिप में अकेडमी की टीम लगातार पांच सालों से स्वर्ण पदक लाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया।।कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर के गांवो में नरेगा योजना के तहत स्टेडियम निर्माण कराए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधा मिले।।इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ फोटो शेसन करवाये।।

error: Content is protected !!