डाॅ.कल्ला ने दी ईद की मुबारकबाद

बीकानेर,11 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने प्रदेश के सभी नागरिकों को ईद-उल-अजहा की मुबाकरबाद दी है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में पड़ने वाली ईद-उल-फितर या मीठी ईद के दो महीने बाद बकरा यह ईद-उल-अजहा आता है। यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता है, साथ ही लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने की सीख देता है। उन्हांेने कहा कि बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन होता है। खुद को भूल कर,अपने सुख-आराम को भूलकर खुद को मानवता,इंसानियत की सेवा में पूरी तरह लगाने का उद्देश्य रहता है। मैं राजस्थान की गंगा-जमुनी संस्कृति को व कौमी एकता को मजबूत करने की दुआ करता हॅूं व अकलियत के भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद देता हॅूं।
डाॅ.कल्ला सोमवार को बीकानेर की नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे अकलियत के भाईयों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देने पहंुचेंगे।

error: Content is protected !!