एसकेआरएयूः उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बीकानेर, 16 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें इनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे कृषि एवं कृषक कल्याण के लिए कृत संकल्प रहें। खेती की नई तकनीकें इजाद करें तथा इन्हें किसानों तक पहुंचाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम संयोजक तथा छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने बताया कि सेंट्रल एकेडमी, कृषि व्यवसाय प्रशिक्षण संस्थान तथा कृषि एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, डाॅ. संजिता शर्मा, प्रो. आई. पी. सिंह, प्रो. सुभाष चंद्र, डाॅ. विमला डुकवाल, प्रो. रामधन जाट, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. मीनाक्षी चौधरी सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शैक्षणिक-अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

error: Content is protected !!