गीगचा विद्यालय भवन बारिश में टपकने से बच्चो को बैठने के नही है जगह

फ़िरोज़ खान
बारां 19 अगस्त । राजकीय प्राथमिक विद्यालय गीगचा का भवन बारिश में टपकने से बच्चो को बैठने के लिए जगह नही है । गांव के लोगो ने बताया कि विद्यालय भवन की मरम्मत भी लम्बे समय से नही हुई है । और ना ही रंग रोगन हुआ है । यह विद्यालय ग्राम पंचायत बादीपुरा किशनगंज ब्लॉक में है । के सभी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है । यही नही प्रधानाध्यपक कक्ष के पीछे की दीवार से धीरे धीरे पत्थर निकल रहे है । किसी दिन दीवार के ढहने का खतरा है । और इसके चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है । विद्यालय का नामंकन 70 बालक बालिकाओं का है । भवन की मरम्मत नही होने के कारण इसके चलते बारिश मे बच्चों को बैठने मे परेशान हो रही है । यही नही विद्यालय की नाम पट्टिका भी उखड़ी हुई है । इस कारण विद्यालय का नाम स्पष्ठ नजर नही आ रहा है । इसी गांव के युवा मंच के सदस्य राकेश ने बताया कि विद्यालय में दो अध्यापक कार्यरत है । विद्यालय में नामंकन भी अच्छा है मगर भवन की मरम्मत नही होने के कारण बारिश टपकने की वजह बच्चों को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने विभाग से विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज दीक्षित किशनगंज ने बताया कि विद्यालय से प्रस्ताव मंगवाकर जिला शिक्षा अधिकारी बारां को भिजवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!