ज्योति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ व्रत के 40 दिन का चालिया महोत्सव

बीकानेर में अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना / पवनपुरी एवं संत कंवरराम मंदिर ट्रस्ट धोबीतलाई में चालिया महोत्सव की पूर्णाहुति सजे धजे बहराणा साहब के नगर भ्रमण, कलशयात्रा और पब्लिक पार्क तथा धोबीतलाई में जल में ज्योति विसर्जन के साथ हुई। व्रतियों ने सामूहिक रूप से भंडारे में पारणा किया। जनप्रतिनिधियों ने भी झूलेलाल का दर्शन किया । रथखाना में अध्यक्ष हीरालाल रिझवानी, रमेश आहूजा तथा धोबीतलाई में भारतीय सिन्धु सभा महानगर एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों किशन सदारंगानी, भारती ग्वालानी, श्याम आहूजा, कमलेश सत्यानी आदि के नेतृत्व में सिंधी समाज द्वारा परंपरा के अनुसार 40 दिनों तक चले चालिया महोत्सव को व्रत, नियमों और धार्मिक विधि से मनाया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने 40 दिन तक व्रत के तहत एक समय भोजन किया तथा नंगे पांव रहने सहित सभी तय नियमों का पालन किया। प्रभात फेरियां निकाली गई । शनिवार सुबह झूलेलाल जी की आराधना के बाद वक्ताओं ने चालिया महोत्सव मनाए जाने संबंधी परम्परा के बारे में युवाओं को जानकारी दी। कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को बहराणा साहब के साथ कलश यात्रा निकाली। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण किए जैकारे लगाती चल रहीं थीं। कलश यात्रा का विसर्जन पब्लिक पार्क में किया गया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से पल्लव आरती और समाज सहित नगर और देश में खुशहाली की अरदास करवाई गई ।

error: Content is protected !!