दाहरसेन जयंती पर सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स का उद्धघाटन

बीकानेर 25 अगस्त 2019 रविवार । भारतीय सिन्धुसभा महानगर के तत्वाधान में 25 अगस्त को झूलेलाल मन्दिर रथखाना में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की जयंती पर सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स के सहभागी सदस्यों का शिक्षण प्रारम्भ किया गया। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने कहा कि कोर्स का प्रथम सत्र महाराजा दाहिरसेन को समर्पित है। एनसीपीएसएल की योजना के तहत प्रदेशभर में चलाए जा रहे इस कोर्स का बीकानेर में सुरेश खेसवानी प्रत्येक रविवार को संचालन करेंगे। कोर्स का उद्धघाटन सत्र समाज के वरिष्ठ नागरिक किशोर मोतियानी के सान्निध्य एवं सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष मानसिंह मामनानी की अध्यक्षता में हुआ। अतिथि वक्ताओं ने सिंधुपति दाहर सेन के सिंधु सभ्यता – संस्कृति के प्रति समर्पित व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी साझा की । मुख्य अतिथि साहित्यकार मोहन थानवी ने दाहरसेन जयंती पर सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने को समाज के युवाओं को सिंधु संस्कृति से जोड़ने का एक और सफल प्रयास बताया । उन्होंने युवाओं को कोर्स के तहत सिंधी भाषा ज्ञान अर्जित करने का आह्वान किया। इससे पहले महिला अध्यक्ष भारती ग्वालानी ने आगंतुकों का स्वागत किया व प्रतिभागियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की ।प्रदेश सेवक टीम के टीकम पारवानी ने कोर्स की महत्ता और लाभ बताए। अनिल डेम्बला, राजेश केशवानी, आरके बोस ने प्रतिभागियों को आयोजकों से प्राप्त निशुल्क पाठ्य पुस्तक, नोटबुक, पेन आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किया । अंत में संभाग प्रभारी श्याम आहूजा के आभार संदेश का वाचन करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर महाराजा दाहिरसेन की देशभक्ति का स्मरण किया।

error: Content is protected !!